सराय : सराय थाना क्षेत्र के सराय स्टेशन के दक्षिण वारी रेलवे गुमटी न. 43-सी के समीप ट्रक से कुचल कर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार गौरोल थाना क्षेत्र के रूसुलपुर कोरी गांव निवासी शिवचंद्र राय, जो गौरोल थाने में चौकीदार हैं, सोमवार की सुबह अपने पुत्र अभिषेक कुमार को इंटरमीडिएट की परीक्षा दिलवाने सराय थाने के वेरई गांव, जहां उसके पुत्र का सेंटर था,
बाइक से जाने के क्रम में सराय रेलवे गुमटी के समीप ट्रक और बाइक की ठोकर लगने से बाइक सवार दोनों लोग गिर गया. इसके बाद ट्रक चालक ने भगाने के क्रम के ट्रक का पहिया चौकीदार के पैर को कुचलते हुए भागना चाहा, जहां ग्रामीणों द्वारा हल्ला करने पर ट्रक छोड ड्राइवर और खलासी भाग निकले. तत्काल घटना की सूचना लोगों ने सराय पुलिस को दी .सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिकी उपचार के बाद उसे पटना भेज दिया गया. वहीं सराय पुलिस की मदद से घायल पुत्र परिक्षा में शामिल हो सका.