28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपी खबर, तो नगर पंचायत प्रशासन की खुली नींद

छपी खबर, तो नगर पंचायत प्रशासन की खुली नींद शुरू हुआ सफाई का कार्य, नागरिकों ने कहा प्रभात खबर की पहल की की सराहनाप्रभात इंपैक्ट नोट: फोटो नंबर 18 सीएचपी 2 है कैप्सन होगा- बाजार की सफाई करते कर्मचारीसंवाददाता, एकमानगर पंचायत की सड़कों पर नाले के गंदे पानी के जमाव की खबर ‘प्रभात खबर’ में […]

छपी खबर, तो नगर पंचायत प्रशासन की खुली नींद शुरू हुआ सफाई का कार्य, नागरिकों ने कहा प्रभात खबर की पहल की की सराहनाप्रभात इंपैक्ट नोट: फोटो नंबर 18 सीएचपी 2 है कैप्सन होगा- बाजार की सफाई करते कर्मचारीसंवाददाता, एकमानगर पंचायत की सड़कों पर नाले के गंदे पानी के जमाव की खबर ‘प्रभात खबर’ में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद नाले की सफाई की कार्य नगर पंचायत द्वारा शुरू कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत के एकमा बाजार के नालों की सफाई नहीं होने के कारण सड़क पर गंदे पानी का जमाव हो गया था. इसके चलते लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी. स्थिति ऐसी बन गयी थी कि किसी तेज गति के वाहन को आते देख कर राहगीर कपड़े पर गंदा पानी पड़ने के डर से किसी भी दुकान में घुस जाते थे. कपड़े पर गंदे पानी के छींटा पड़ने के बाद राहगीर नगर पंचायत के पार्षद व अधिकारियों को भला-बुरा कहने से परहेज नहीं करते थे. इस मामले को लेकर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 के ग्रामीणों ने बैठक कर कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था और चेतावनी दी थी कि एक सप्ताह के अंदर नगर पंचायत के नालों का सफाई कार्य शुरू नहीं किया गया, तो आंदोलन शुरू करेंगे. इसके बाद नगर पंचायत प्रशासन सक्रिय हुआ और नाले की सफाई के कार्य शुरू किया. नगर पंचायत के रवि कुमार महतो, भरत प्रसाद, शत्रुघ्न साह, लवकुश जायसवाल, प्रेमचंद गुप्ता, अशोक गुप्ता, बद्री प्रसाद, सुनील रस्तोगी, बद्रीनाथ प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, रामांकर प्रसाद, विजय साह समेत कई लोगों ने नाले की सफाई शुरू करने पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने प्रभात खबर की पहल पर धन्यवाद ज्ञापित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें