भोला को मिला बेस्ट कैडेट का अवार्ड एनसीसी के 10 दिवसीय संयुक्त प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापनछपरा. एलएनजेपी इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित एनसीसी के 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण के समापन पर भोला सिंह को बेस्ट कैडेट का अवार्ड प्रदान किया गया. वहीं, गर्ल्स कैडेट शकीला खातून व संध्या कुमारी को भी पदक से सम्मानित किया गया. मौके पर सेक्शन बैटल ड्रिल, गार्ड ऑफ ऑनर, पायलटिंग व बेस्ट लीविंग एरियाले आउट के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन करनेवाले कैडेटों को अलग-अलग सम्मानित किया गया. सेवन बिहार बटालियन के समदेशी पदाधिकारी सह शिविर कमांडेंट कर्नल एसबी सिंह एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मेजर नितेश सिंह ने संयुक्त रूप से कैडेट को सम्मानित करते हुए जीवन में स्वच्छता, अनुशासन, समय का पालन, नियमित अभ्यास व अध्ययन आदि के मूल मंत्र को जीवन में उतारने की शपथ दिलायी. समापन समारोह में कैप्टन केपी गोस्वामी, एसए अता, बीएम पांडेय, डॉ संजय कुमार, चंद्रिका मिश्र, राकेश सिंह, उपदेश कुमार, संतोष राय, सत्येंद्र कुमार सिंह, डॉ अनवारूल हक, पीबी गुरूंग, नसीब सिंह, रमेश सिंह, सीडीपी यादव, रमेश प्रसाद, मुख्तियार सिंह, रमण कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, नागेंद्र कुमार गुप्ता, राकेश कुमार सिंह, बुआ दत्ता, दुर्गेश पांडेय, सुरिंद्र पाल सिंह, मो. फैयाज, व्यासदेव, सुनील ओझा, मनोज कुमार, अतुल बिहारी सिन्हा, कुमारी नीतू सिंह, इंद्रजीत प्रसाद, संजय कुमार सिन्हा, विवेक शंकर मिश्र, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
भोला को मिला बेस्ट कैडेट का अवार्ड
भोला को मिला बेस्ट कैडेट का अवार्ड एनसीसी के 10 दिवसीय संयुक्त प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापनछपरा. एलएनजेपी इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित एनसीसी के 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण के समापन पर भोला सिंह को बेस्ट कैडेट का अवार्ड प्रदान किया गया. वहीं, गर्ल्स कैडेट शकीला खातून व संध्या कुमारी को भी पदक से सम्मानित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement