30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करी कर ले जाये जा रहे 30 बछड़े बरामद

तस्करी कर ले जाये जा रहे 30 बछड़े बरामद बंगाल व सीवान के पांच तस्कर गिरफ्तार मशरक. पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान मशरक मुनि मोड़ के पास से ट्रक पर लदे तस्करी के 30 बछड़े को बरामद किया. ट्रकचालक सहित पांच व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. चालक सीवान जिले के बड़हरिया गांव […]

तस्करी कर ले जाये जा रहे 30 बछड़े बरामद बंगाल व सीवान के पांच तस्कर गिरफ्तार मशरक. पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान मशरक मुनि मोड़ के पास से ट्रक पर लदे तस्करी के 30 बछड़े को बरामद किया. ट्रकचालक सहित पांच व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. चालक सीवान जिले के बड़हरिया गांव के शमीम अख्तर, प बंगाल के मुर्शीदाबाद जिले के शमशेरगंज थाना मुर्शीदाबाद निवासी मोहिनूर शेख, जिला मालदा परदेवनापुर गांव निवासी शफीकुल इसलाम, सीवान जिले के बरहड़िया थाना लौगन गांव निवासी मोहम्मद सलाउद्दीन, जिला मुर्शीदाबाद गाजीलौवर के अनीकूल इसलाम शामिल हैं. सभी चोरी के मवेशी को सीवान के बड़हरिया से पूर्णिया ले जाया जा रहा था. पुअनि अमित पांडे रात्रि गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान ट्रक की जांच की गयी, तो तस्करी कर ले जाये जा रहे बछड़े को बरामद किया गया. बताते चलें कि सीवान-शीतलपुर एसएच इन दिनों पशु तस्करों के लिए सेफ जोन बन गया है. कुछ दिन पहले पशु तस्करों द्वारा पशुओं को ले जाये जाने के दौरान अमनौर में कंटेनर पलटने से 23 पशुओं की मौत हो गयी थी. वहीं, परसा में भी दो दिन पहले तस्कारी कर ले जाये जा रहा पशु लदा ट्रक पलट गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें