श्रद्धालुओं ने लगायी नदियों-सरोवरों में पवित्र डुबकी नोट: फोटो नंबर 15 सीएचपी 2,3,9,12 है कैप्सन होगा- दही खरीदने के लिए जुटी भीड़, पतंगबाजी करते बच्चे, भोज में शामिल श्रद्धालु तथा गंगा नदी में डोरीगंज घाट पर स्नान करते श्रद्धालु घाटों पर दिखा मेले-सा नजारामकर संक्रांति मनायी गयीलोगों ने मठ-मंदिरों में पूजा-अर्चना कर दान-पुण्य कियाबच्चों ने की पतंगबाजीसंवाददाता, छपरा (सारण)मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं ने विभिन्न नदी सरोवरों में पवित्र डुबकी लगायी. वहीं, विभिन्न मठ-मंदिरों में पूजा-अर्चना कर दान-पुण्य किया एवं चूड़ा, मिठा, लाइ, तिलवा, दही आदि खाकर, मकर संक्रांति का पर्व मनाया. इसको लेकर गंगा, सरयू, तथा गंडक नदियों के किनारे अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. मांझी, रिविलगंज, डोरीगंज, दिघवारा, सोनपुर, मकेर, पानापुर समेत अन्य स्थानों पर मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने से मेला जैसा नजारा दिखने को मिला. रिविलगंज में सेमरिया स्थित श्रीनाथ बाबा परिसर में पारंपरिक मेले का भी आयोजन किया गया. जिले के कई स्थानों पर दंगल व कुश्ती का प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. बच्चों ने इस अवसर पर पतंगबाजी कर मकर संक्रांति के त्योहार को मनाया. विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से कई स्थानों पर चिउरा दही, भोज का आयोजन किया गया. डोरीगंज संवाददाता के अनुसार गंगा नदी के डोरीगंज घाट, बंगाली बाबा घाट, तिवारी घाट, महुआ घाट, दरियावगंज घाट, रहरिया घाट, खलपुरा आदि घाटों पर हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया एवं भगवान सूर्य को गंगा जल अर्पित कर मनोकामना पूरा करने की कामना की. इस अवसर पर श्रद्धालुओ ने तिल को छूकर भी दान किया. गंगा स्नान के लिए दूर-दराज के ग्रामीणों के साथ शहर से भी काफी संख्या में लोग स्नान को पहुंचे थे. सभी घाटों पर मेले-सा नजारा था. वहीं, शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले के सभी घाटों पर पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारियों को तैनात किया गया था. रउजा आश्रम में हुआ भंडारा शहर के रउजा स्थित ब्रह्म आश्रम सह विद्यालय में मकर संक्रांति के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया तथा प्रवचन का भी आयोजन हुआ. इस अवसर पर स्वामी सत्यानंद जी महाराज ने मकर संक्रांति के महत्व व उद्देश्य पर प्रकाश डाला तथा कहा कि प्रेम ही सत्य है तथा प्रेम के मार्ग पर ही चलकर मोक्ष की प्राप्ति संभव है. उन्होंने कहा कि गुरु ही अंधकार से प्रकाश के मार्ग पर ले जा सकता है. इस अवसर पर संस्थापक गुरु स्वामी अद्वैतानंद जी महाराज के जीवन व चरित्र पर भी प्रकाश डाला गया. समारोह में डॉ बीके सिंह, सोनू सिंह, जेपी सिंह, डां मंजू सिंह उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
श्रद्धालुओं ने लगायी नदियों-सरोवरों में पवत्रि डुबकी
श्रद्धालुओं ने लगायी नदियों-सरोवरों में पवित्र डुबकी नोट: फोटो नंबर 15 सीएचपी 2,3,9,12 है कैप्सन होगा- दही खरीदने के लिए जुटी भीड़, पतंगबाजी करते बच्चे, भोज में शामिल श्रद्धालु तथा गंगा नदी में डोरीगंज घाट पर स्नान करते श्रद्धालु घाटों पर दिखा मेले-सा नजारामकर संक्रांति मनायी गयीलोगों ने मठ-मंदिरों में पूजा-अर्चना कर दान-पुण्य कियाबच्चों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement