10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैडेटों ने सीखा सेल्फ डिफेंस

कैडेटों ने सीखा सेल्फ डिफेंस नोट: फोटो नंबर 15 सीएचपी 13 है कैप्सन होगा- अभ्यास करते एनसीसी कैडेट निहत्थे लड़ाई के भी सीखे गुरइंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहा एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविरसंवाददाता, छपराइंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के आठवें दिन कैडेटों ने सेल्फ डिफेंस सीखा. वहीं निहत्थी लड़ाई के गुर […]

कैडेटों ने सीखा सेल्फ डिफेंस नोट: फोटो नंबर 15 सीएचपी 13 है कैप्सन होगा- अभ्यास करते एनसीसी कैडेट निहत्थे लड़ाई के भी सीखे गुरइंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहा एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविरसंवाददाता, छपराइंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के आठवें दिन कैडेटों ने सेल्फ डिफेंस सीखा. वहीं निहत्थी लड़ाई के गुर भी सीखे. साथ ही डिफेंस की विभिन्न सेवाओं में प्रवेश की जानकारी पायी. सेवन बिहार बटालियन के प्रशासनिक पदाधिकारी मेजर नितेश सिंह ने स्वयं सेल्फ डिफेंस व निहत्थी लड़ाई का डेमो प्रैक्टिस कराते हुए कैडेटों को अटैक, डिफेंस, सरप्राइज, स्ट्रैंथ, रियलिज्म, ब्लो प्रैक्टिस, ब्लफ आदि के बारे में बताते हुए क्रॉलिंग, माउंट क्लिंच, थ्रो का प्रैक्टिस कराया. उन्होंने निहत्थी लड़ाई के चिन जैब, नी ब्लो, किक, स्टंप फुल नेलसन, रिस्ट लॉक्स, स्ट्रैंगल होल्डर, फ्रंट स्ट्रैंगल्स, होल्ड्स, रियर स्ट्रैंगल्स होल्ड्स, क्रांस कॉलर स्ट्रैंगल्स, राइट हिप थ्रो, ओवर शोल्जर थ्रो, रिवर्स हिप थ्रो, आर्म्स थ्रो आदि के टिप्स सिखाये. शिविर कमांडेंट कर्नल एसबी सिंह ने विभिन्न सुरक्षा सेवाओं के प्रवेश एवं तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी. मौके पर कैप्टन एसए अता, केपी गोस्वामी, लेफ्टिनेंट वीएम पांडेय, संजय कुमार, चंद्रिका मिश्र, उपदेश कुमार, राकेश कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, संतोश राय, डॉ अनवारूल हक, सूबेदार मेजर पीबी गुरूंग, नसीब सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें