21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकमा में नवविवाहिता की जला कर हत्या

एकमा : दहेज के लिए नवविवाहिता की जला कर हत्या करने के बाद साक्ष्य को छिपाने के उद्देश्य से ससुरालवालों ने शव को जमीन के अंदर गाड़ दिया. बताया है कि मांझी थाना क्षेत्र के नचाप गांव के शत्रुघ्न राम की पुत्री दलवती की शादी छह जून, 2014 को एकमा थाना क्षेत्र के मठनपुरा गांव […]

एकमा : दहेज के लिए नवविवाहिता की जला कर हत्या करने के बाद साक्ष्य को छिपाने के उद्देश्य से ससुरालवालों ने शव को जमीन के अंदर गाड़ दिया. बताया है कि मांझी थाना क्षेत्र के नचाप गांव के शत्रुघ्न राम की पुत्री दलवती की शादी छह जून, 2014 को एकमा थाना क्षेत्र के मठनपुरा गांव के मोगल राम के पुत्र धर्मेद्र राम के साथ हुई थी.
शादी के बाद से दलावती के पति धर्मेद्र, ससुर मोगल राम, सास विद्यावती देवी ने दहेज में मोटरसाइकिल तथा सोने की चेन के लिए उसे मानसिक तथा शारीरिक यातनाएं शुरू कर दीं.
हुई थी पंचायती
दलावती ने इसकी शिकायत अपने पिता से की थी. इस पर दलावती के पिता ने पंचायती बुलाकर मोगल राम से दलावती के साथ अमानवीय व्यवहार नहीं करने की गुहार लगायी थी. इसके बाद भी ससुराल वालों द्वारा दलावती के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता रहा.
दहेज में मोटरसाइकिल और सोने की चेन की मांग पूरी नहीं होने पर दलावती के पति, ससुर तथा सास ने मिल कर दलावती की जला कर हत्या करने के बाद साक्ष्य को छिपाने के उद्देश्य से शव को नहर के किनारे जमीन में गाड़ दिया. मठनपुरा गांव के लोगों की सूचना पर दलावती की मां कमली देवी ने एकमा थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगायी थी.
थानाध्यक्ष श्री चरण राम तथा अवर निरीक्षक अरविंद कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर मृतका दलावती का शव जमीन से खोद कर बरामद किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.
एसडीओ आरके कर्ण ने मामले की जांच करने के बाद थानाध्यक्ष को दहेज लोभी हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि घटना के बाद से दलावती के ससुराल वाले घर में ताला बंद कर फरार हो चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें