Advertisement
दो को सात साल का कारावास
छपरा (कोर्ट) : मामूली विवाद में एक ग्रामीण की चाकू से प्रहार कर हत्या का प्रयास किये जाने के मामले में न्यायालय ने दो आरोपितों को सश्रम कारावास व अर्थदंड की सजा सुनायी है. व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम अशोक कुमार गुप्ता ने एकमा थाना कांड संख्या 34/02 की सत्रवाद संख्या […]
छपरा (कोर्ट) : मामूली विवाद में एक ग्रामीण की चाकू से प्रहार कर हत्या का प्रयास किये जाने के मामले में न्यायालय ने दो आरोपितों को सश्रम कारावास व अर्थदंड की सजा सुनायी है.
व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम अशोक कुमार गुप्ता ने एकमा थाना कांड संख्या 34/02 की सत्रवाद संख्या 508/02 के दो आरोपितों एकमा थाना क्षेत्र के पुष्टि कला निवासी उग्रीम महतो एवं इसी गांव के महेश साह को सात-सात वर्ष कठोर कारावास व सात-सात हजार अर्थदंड, जिसे नहीं देने पर एक माह अतिरिक्त सजा का आदेश दिया है.
इस मामले में सरकार का पक्ष रखनेवाले अपर लोक अभियोजक प्रमोद भरतिया ने बताया कि वर्ष 2002 के नौ मई को दोनों आरोपितों ने गांव के ही नंद कुमार प्रसाद पर चाकू से जानलेवा हमला किया था. इस मामले में जख्मी ने दोनों आरोपितों को अभियुक्त बनाते हुए एकमा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले में अभियोजन की ओर से प्रमोद भारतीय और बचाव पक्ष से भुनेश्वर शर्मा ने पक्ष रखा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement