Advertisement
जीप पलटी, एक की मौत एक दर्जन से ज्यादाघायल
नगरा : नगरा ओपी थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के समीप सोमवार को कमांडर जीप पलटने से एक की मौत व दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने अपनी तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरा से बनियापुर कमांडर जीप जा रही थी. […]
नगरा : नगरा ओपी थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के समीप सोमवार को कमांडर जीप पलटने से एक की मौत व दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने अपनी तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरा से बनियापुर कमांडर जीप जा रही थी.
कमांडर जीप यात्राी से खचाखच भरी थी. जैसे ही रसूलपुर ब्रह्म स्थान के पास पहुंची, तब तक चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और ब्रह्म स्थान में जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे जीप वही पलट गयी. ग्रामीणों ने सभी यात्रियों को जीप से निकाल कर इलाज के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. घायलों में पटना जिला के पुरुषोतम तिवारी, बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठौरी गांव के तैयब अली, आलमीना सहित कई यात्री घायल हो गये. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कमांडर जीप पलटने की घटना में दो यात्री की हालत चिंताजनक है, जो जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि चेतन छपरा के महेश साह नामक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया गया है तथा घटना स्थल पर एक चौकीदार की ड्यूटी लगा दी गयी है. कमांडर जीप चालक को छोड़ फरार होने में कामयाब रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement