10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंडामन मामला : 15 वें गवाह ने दी गवाही

छपरा (कोर्ट) : मशरक प्रखंड के गंडामन धर्मासती स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में विषाक्त मध्याह्न् भोजन से हुई 23 बच्चों की मौत मामले में उस विद्यालय के एक पीड़ित छात्र ने अपनी गवाही दर्ज करायी. बुधवार को विद्यालय के छात्र व गंडामन निवासी अनिल साह के पुत्र प्रिंस कुमार ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश […]

छपरा (कोर्ट) : मशरक प्रखंड के गंडामन धर्मासती स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में विषाक्त मध्याह्न् भोजन से हुई 23 बच्चों की मौत मामले में उस विद्यालय के एक पीड़ित छात्र ने अपनी गवाही दर्ज करायी. बुधवार को विद्यालय के छात्र व गंडामन निवासी अनिल साह के पुत्र प्रिंस कुमार ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी के न्यायालय में अपनी गवाही दर्ज करायी.
विद्यालय के पांचवीं कक्षा के छात्र प्रिंस ने गवाही में कहा कि घटना के दिन वह अन्य बच्चों की तरह विद्यालय में आया और उसने चावल के साथ आलू-सोयाबीन की सब्जी खायी थी. खाना खाने के बाद उसे उलटी व पेट दर्द शुरू हो गया.
उसे उपचार के लिए मशरक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां वह बेहोश हो गया और तीन -चार दिनों बाद उसकी बेहोशी पीएमसीएच में टूटी.
गवाही को लेकर इस मामले में प्राथमिक आरोपित बनायी गयी विद्यालय के तत्कालीन प्रधान शिक्षिका मीना देवी अपने पति अजरुन राय (दोनों मंडल कारा में बंद) के साथ न्यायालय में प्रस्तुत थी और उन दोनों के समक्ष ही छात्र ने अपनी गवाही दर्ज करवायी. सरकार की ओर से लोक अभियोजक अजीत कुमार सिंह ने जहां गवाह का परीक्षण किया, वहीं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता भोला प्रसाद और नरेश प्रसाद राय ने गवाह का प्रति परीक्षण किया. न्यायाधीश ने साक्ष्य के लिए अगली तिथि 15 मई निर्धारित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें