Advertisement
दो हजार कैडेट करेंगे योगाभ्यास
तैयारी में जुटी एनसीसी की सेवन बिहार बटालियन 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास का भव्य आयोजन होगा. एनसीसी की सेवन बिहार बटालियन आयोजन की तैयारियों जुट गया है. जेपीविवि अंतर्गत छपरा, सीवान, गोपालगंज के दो हजार से ज्यादा कैडेट इसमें भाग लेंगे. एनसीसी कैडेटों के योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रशासन के […]
तैयारी में जुटी एनसीसी की सेवन बिहार बटालियन
21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास का भव्य आयोजन होगा. एनसीसी की सेवन बिहार बटालियन आयोजन की तैयारियों जुट गया है. जेपीविवि अंतर्गत छपरा, सीवान, गोपालगंज के दो हजार से ज्यादा कैडेट इसमें भाग लेंगे. एनसीसी कैडेटों के योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रशासन के भी आलाधिकारी उपस्थित रहेंगे.
छपरा के कैडेट राजेंद्र स्टेडियम और गोपालगंज-सीवान के कैडेट डीएवी कॉलेज, सीवान में होंगे शामिल
छपरा (नगर) : जेपीविवि अंतर्गत छपरा, सीवान, गोपालगंज के दो हजार से ज्यादा एनसीसी कैडेट 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एक साथ योगाभ्यास करेंगे. इसको लेकर एनसीसी की सेवन बिहार बटालियन ने तैयारी भी शुरू कर दी है. सेवन बिहार बटालियन एनसीसी के कंपनी कमांडर कर्नल एसबी सिंह ने कहा कि छपरा में इसके लिए कैडेटों को अभ्यास कराया जा चुका है.
उन्होंने कहा कि सीवान व गोपालगंज के कैडेटों को मुख्य आयोजन के लिए अभ्यास कराया जा रहा है. कर्नल श्री सिंह के अनुसार एनसीसी के डीजी के निर्देश पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पूरे देश भर में एनसीसी के 17 लाख कैडेट एक साथ योगाभ्यास करेंगे, संभवत: ऐसा पहली बार होगा.
सारण प्रमंडल की भी सहभागिता :योगाभ्यास कार्यक्रम में सारण प्रमंडल के कैडेटों की भी उत्साहजनक सहभागिता रहेगी. कर्नल श्री सिंह के अनुसार सारण प्रमंडल अंतर्गत योगाभ्यास कार्यक्रम के लिए छपरा के राजेंद्र स्टेडियम तथा सीवान में डीएवी कॉलेजों को चिह्न्ति किया गया. उन्होंने कहा कि दोनों स्थलों पर एक साथ दो हजार से ज्यादा एनसीसी के गल्र्स व ब्वायज कैडेट एक ही समय पर योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास करेंगे.
रहेंगे प्रशासन के आलाधिकारी :देश स्तर पर होनेवाले एनसीसी कैडेटों के योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रशासन के भी आलाधिकारी उपस्थित रहेंगे. बटालियन सूत्रों के अनुसार छपरा में आयोजित कार्यक्रम में सारण के कमिश्नर, डीआइजी, डीएम, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जायेगा. वहीं, सीवान में आयोजित कार्यक्रम में सीवान के डीएम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
21 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एनसीसी की सेवन बिहार बटालियन पूरी तरह से लगी हुई है. छपरा व सीवान दोनों जगहों पर दो हजार से ज्यादा एनसीसी कैडेट इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनेंगे.
कर्नल एसबी सिंह,कंपनी कमांडर
7 बिहार एनसीसी बटालियन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement