Advertisement
24 संस्थाओं की टीम आयेगी छपरा
सांसद रूडी के गृह जिले से कौशल विकास को जमीनी स्तर पर लाने का प्रयास छपरा : केंद्रीय कौशल विकास मंत्री एवं स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी की पहल पर सारण में कौशल विकास की संभावनाओं को तलाशने के लिए एनएसडीसी समेत 24 संस्थाओं की टीम दो दिवसीय दौरे पर छपरा आयेगी. उक्त जानकारी सांसद […]
सांसद रूडी के गृह जिले से कौशल विकास को जमीनी स्तर पर लाने का प्रयास
छपरा : केंद्रीय कौशल विकास मंत्री एवं स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी की पहल पर सारण में कौशल विकास की संभावनाओं को तलाशने के लिए एनएसडीसी समेत 24 संस्थाओं की टीम दो दिवसीय दौरे पर छपरा आयेगी.
उक्त जानकारी सांसद श्री रूडी के प्रतिनिधि इ सत्येंद्र सिंह ने देते हुए बताया कि उक्त टीमें 12 व 13 मई को छपरा में रहेंगी. टीम के सदस्य इस दौरान युवाओं की जरूरत जानने के साथ ही स्थल का भौतिक निरीक्षण व अन्य अध्ययन करेंगी.
सीनेट हॉल में होगी बैठक : इ सत्येंद्र ने बताया कि टीम द्वारा जेपी विवि के सीनेट हॉल में जिले के प्रबुद्ध लोगों, उद्यमियों, आइटीआइ संचालकों, कॉलेजों व स्कूलों के प्राचार्यो व एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर युवाओं की प्रतिभा व कौशल पर चर्चा करने के साथ ही उपलब्ध स्थानीय इन्फ्रास्ट्रर एवं जरूरतों की जानकारी हासिल करेगी. इस दौरान आम लोगों व रोजगार की तलाश में लगे युवाओं से भी वार्ता कर टीम जमीनी रिपोर्ट हासिल करने की कोशिश करेगी.
खुलेंगे प्रशिक्षण केंद्र : टीम द्वारा इसका अध्ययन किया जायेगा कि कुल 54 ट्रेडों में किस-किस ट्रेड के प्रशिक्षण केंद्र जिले के किस-किस क्षेत्र में खोले जाएं. ट्रेनिंग सेंटर के लिए बिजली की उपलब्धता, कम्यूनिकेशन सुविधा, निवास आदि का ध्यान में रखने के साथ ही स्थानीय जरूरतों को पूरा करने आदि बिंदुओं पर खास ध्यान दिया जायेगा.
इन ट्रेनिंग सेंटरों में युवा बेरोजगारों, आइटीआइ डिग्रीधारकों, मिस्त्री व मजदूरों को दुनिया व समय की आवश्यकता नुसार प्रशिक्षित कर देश के औद्योगिक संस्थानों समेत विदेशों की मांग के अनुसार स्किल्ड बनाया जायेगा. वहीं कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र ट्रेंड लोगों के देश व विदेशों में प्लेसमेंट की संभावना भी तलाशेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement