9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है एनसीसी

छपरा (नगर) : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता के लिए राम जयपाल कॉलेज परिसर में सात दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ हुआ. शिविर का उद्घाटन एनसीसी के कंपनी कमांडर कर्नल एसबी सिंह ने किया. मौके पर कर्नल श्री सिंह ने कहा कि एनसीसी कैडेटों को जीवन के हर क्षेत्र में बेहतर करने के लिए प्रेरित […]

छपरा (नगर) : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता के लिए राम जयपाल कॉलेज परिसर में सात दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ हुआ. शिविर का उद्घाटन एनसीसी के कंपनी कमांडर कर्नल एसबी सिंह ने किया. मौके पर कर्नल श्री सिंह ने कहा कि एनसीसी कैडेटों को जीवन के हर क्षेत्र में बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है.
उन्होंने कहा कि योग मानसिक एवं शारीरिक दोनों रूप से हमें स्वस्थ व मजबूत बनाता है. कर्नल श्री सिंह ने कहा कि 21 जून को होनेवाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए सारण प्रमंडल अंतर्गत तीनों जिले छपरा, सीवान व गोपालगंज के कॉलेज में योग शिविर लगा कर कैडेटों को योग की ट्रेनिंग दी जा रही है.कर्नल श्री सिंह ने कहा कि शुक्रवार से शहर के जिला स्कूल में जेडी कैडेटों के लिए योग शिविर लगाया जायेगा.
उधर, योग शिविर के पहले दिन एनसीसी कैडेटों ने सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम सहित विभिन्न आसनों का अभ्यास किया. शिविर में कैडेट सोनी कुमारी, रेखा कुमारी, रूबी रंजन, भोला कुमार, चांदनी, शकीला, पूजा, खुशबू, सचिन, अमरेंद्र, अभिषेक, सतीश, बिट्ट, सौरभ, प्रकाश सहित दर्जनों कैडेट उपस्थित थे. शिविर के सफल आयोजन में एनओ कैप्टन डॉ एस ए अता, लेफ्टिनेंट डॉ विश्वामित्र पांडेय, थर्ड ऑफिसर डॉ अनावरूल हक, सूबेदार सुभाष चंद्र प्रसाद आदि ने भी सक्रिय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें