21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटर कार्ड आधार कार्ड से होगा लिंक

दोहरी नागरिकता रखनेवालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी छपरा (सारण) : प्रत्येक बूथ पर समिति का गठन होगा. मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र व मोबाइल को आधार कार्ड से लिंक किया जायेगा. इसकी तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है. दोहरी नागरिकता रखने (दो बूथों पर नाम) वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी. मतदाता सूची […]

दोहरी नागरिकता रखनेवालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी

छपरा (सारण) : प्रत्येक बूथ पर समिति का गठन होगा. मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र व मोबाइल को आधार कार्ड से लिंक किया जायेगा. इसकी तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है. दोहरी नागरिकता रखने (दो बूथों पर नाम) वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी. मतदाता सूची के शुद्धीकरण पर प्रशासन का विशेष जोर है. बीएलओ की अध्यक्षता में गठित होनेवाली समिति में आंगनबाड़ी सेविका, आशा, एएनएम, सरकारी कर्मचारियों को शामिल किया जायेगा.

प्रशिक्षण शुरू : प्रत्येक बूथ स्तर पर समिति गठित करने के लिए कर्मचारियों का प्रशिक्षण सोमवार को शुरू हो गया. जिले के सभी प्रखंडों में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सभी कर्मियों को समिति गठित करने, समिति के उद्देश्यों, इसके कार्यकलाप, उसके महत्व के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया. यह पहली बार हो रहा है कि प्रत्येक बूथ स्तर पर समिति का गठन प्रशासन की ओर से कराया जा रहा है.

दो स्थानों पर नाम रखना पड़ेगा महंगा : मतदाता सूची में अगर किसी मतदाता का नाम दो स्थानों पर है, तो उनके लिए यह अच्छी खबर नहीं है. समय रहते अपना नाम मतदाता अगर नहीं कटवाते हैं, तो उन्हें दंडित किया जायेगा. इसके लिए प्रशासन द्वारा समय दिया गया है. बूथ स्तर पर समिति बना कर मतदाता सूची पुनरीक्षण का शुरू होने जा रहा है. इस दौरान वैसे मतदाता, जिनका नाम सूची में दो स्थानों पर है, उसमें से जहां रहना चाहते हैं, उसे छोड़ कर शेष स्थानों से अपना नाम मतदाता सूची से कटवा लें. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ धोखाधड़ी का आपराधिक मामला चलाया जायेगा.

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारी शुरू : अक्तूबर, 2015 में होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य भी शुरू होगा. नये मतदाताओं के नाम जोड़ने, नाम में त्रुटि सुधारने, पहचान पत्र बनाने और मृत मतदाताओं का नाम हटाने का कार्य किया जायेगा.

क्या कहते हैं अधिकारी

मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र और मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने के उद्देश्य से प्रत्येक बूथ स्तर पर समिति बनेगी. इसके लिए सभी बीएलओ तथा आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है.

सुब्रतो सेन

भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी, सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें