17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन भर बादल के कारण ठंड का असर जारी

छपरा : जिले में कड़ाके की ठंड का असर जारी है. सुबह में मौसम की साफ होने की संभावना दिख रही थी. लेकिन 11 बजते ही आसमान में बादल छा जाने से लोगों को काफी निराशा हुई. सुबह करीब आठ बजे आसमान पूरी तरह साफ हो गया था. वहीं धूप भी खिली थी, जिससे सुबह […]

छपरा : जिले में कड़ाके की ठंड का असर जारी है. सुबह में मौसम की साफ होने की संभावना दिख रही थी. लेकिन 11 बजते ही आसमान में बादल छा जाने से लोगों को काफी निराशा हुई.

सुबह करीब आठ बजे आसमान पूरी तरह साफ हो गया था. वहीं धूप भी खिली थी, जिससे सुबह के दैनिक कार्यों के निबटाने की लोगों में जल्दबाजी दिखी. हालांकि 11 बजे के आसपास आसमान में बादल छा गये. दिनभर धूप की लुकाछिपी का खेल जारी रहा. बताया जाता है कि 15 दिनों से उत्तर बिहार समेत पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे जन जीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है.
विगत एक सप्ताह में जिले में न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री से आठ डिग्री के बीच रहा है, जिससे लोगों की दिनचर्या पर प्रतिकूल असर पड़ा है. गुरुवार को भी मौसम लोगों पर मेहरबान होता नहीं दिखा. जब भी आसमान में थोड़ी बहुत धूप निकलती तो, लोग अपने घर की छतों पर पहुंच जाते. थोड़ी देर बाद ही पुन: आसमान में बादल छा जाने से परेशानी बढ़ रही थी.
प्रकाश पर्व को लेकर स्कूल व कार्यालयों में अवकाश होने के कारण लोगों को थोड़ी राहत मिली. सुबह की धूप को देख दुकानदार भी खुश नजर आ रहे है. 10 बजे ही शहर के प्राय: सभी बाजारों के दुकानें खुल गयी थी. अचानक ही मौसम में आये परिवर्तन से दुकानदारों को एक बार फिर निराशा हुई. बादल के कारण ठंड का असर जारी रहा. बाजारों में भी कोई खास चहल-पहल नहीं दिखी.
ऑफ सीजन होने के कारण कपड़ा मंडी में भी ग्राहक नहीं पहुंचे. हालांकि फुटपाथ पर लगी उलेन कपड़ों की दुकानों पर भीड़ नजर आयी. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि मौसम का यह उतार चढ़ाव खासकर धूप व बादल के आने-जाने के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. इस मौसम में खास ध्यान देने की जरूरत है.
घर से बाहर निकलते समय गर्म कपड़ों से ढक कर ही निकले. उन्होंने कहा कि ब्लड प्रेशर व सीजनल बीमारियां बढ़ रही है. ऐसे में ठंड के इस मौसम में सतर्कता बरतने की जरूरत है. अस्पताल में भी इलाज के बेहतर प्रबंध किये गये है.
ठंड लगने से एक की गयी जान
परसा. प्रखंड के भेल्दी नवादा गांव में 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत गुरुवार को हो गयी. मृतक उसी गांव का देवासी सिंह बताया गया है. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया ठंड की वजह से गुरुवार की सुबह में अचानक उल्टी होना शुरू हुआ. परिजन उक्त पीड़ित को उपचार के लिए पीएचसी परसा ले गये. जहां उपचार के पूर्व चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मौके पर पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश सिंह ने इसकी सूचना सीओ रामभजन राम व स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने पहुंच पीड़ित से जानकारी ली. वहीं सीओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद ही उसकी मौत के कारणों का पता चल पायेगा. उन्होंने कहा कि यदि ठंड से मौत होगी तो परिजनों को आपदा के तहत मिलने वाला मुआवजा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें