समस्तीपुर: जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के रायपुर गैस एजेंसी के समीप बीते 14 फरवरी को सड़क दुर्घटना में घायल एक बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनियां सूर्यकंठ वार्ड 38 निवासी श्याम कुमार के 26 वर्षीय पुत्र राजू कुमार के रूप में बताई गई है. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे सरायरंजन थाना के एसआइ अर्जुन प्रसाद ने सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में ले लिया. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते 14 फरवरी को राजू सरायरंजन थाना क्षेत्र के रायपुर किशनपुर में बड़े भाई के ससुराल गया था. वहां से शाम करीब छह बजे एक रिश्तेदार के साथ बाइक से अपने घर लौट रहा था. इस क्रम में रायपुर गैस एजेंसी के समीप किसी अज्ञात वाहन से बाइक में ठोकर मार दिया. इस दुर्घटना में राजू गंभीर रुप से जख्मी हो गया. वहीं उसके साथ जगदीश दास के पुत्र राजकुमार भी चोटिल हो गए. परिजनों ने जख्मी राजू को इलाज के लिए समस्तीपुर शहर के एक निजी एक अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां मंगलवार सुबह गंभीर हालत में चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन जख्मी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया और डीएमसीएच रेफर कर दिया. डीएमसीएच ले जाने क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे सरायरंजन थाना के एसआइ अर्जुन प्रसाद ने सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में ले लिया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है