27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: दुकानदार को गोली मारकर किया जख्मी, इलाजरत

जिले के पूसा थाना क्षेत्र के बिरौली गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी के बांध के समीप रविवार रात स्थानीय एक दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया.

समस्तीपुर/पूसा : जिले के पूसा थाना क्षेत्र के बिरौली गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी के बांध के समीप रविवार रात स्थानीय एक दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया. देर रात परिजनों ने उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए शहर के मोहनपुर रोड एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. जहां दूसरे दिन स्थानीय पुलिस को इस घटना की जानकारी हुई. सोमवार को सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस ने निजी क्लिनिक में इलाजरत जख्मी और उसके परिजनों से मिलकर घटना के बारे में पूछताछ की. मामले की छानबीन में जुट गई है. जख्मी की पहचान बिरौली गांव के वार्ड 1 निवासी राज कुमार राय के 27 वर्षीय पुत्र राजा बाबू के रूप में बताई गई है. निजी क्लिनिक में चिकित्सकों ने बताया कि जख्मी के पीठ में गोली लगी है. जानकारी के अनुसार पूसा थाना क्षेत्र के बिरौली गांव के वार्ड 1 निवासी 27 वर्षीय राजा बाबू अपने घर से करीब एक किलोमीटर बूढ़ी गंडक नदी के बांध के समीप आलू-प्याज की दुकान संचालित करते हैं. जख्मी के माता मीना देवी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व ही उसके पुत्र राजाबाबू ने बांध के समीप आलू-प्याज का दुकान खोला था. रविवार रात करीब दस बजे वह घर से खाना खाकर दुकान पर सोने जा रहा था. इस क्रम में रास्ते में किसी अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मारकर जख्मी कर दिया. आसपास के लोगों से घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में जख्मी दुकानदार को इलाज के लिए शहर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. जहां दूसरे दिन भी उसका इलाज चल रहा था. इस दौरान पुलिस को घटना की जानकारी हुई. एएसपी संजय पाण्डेय के निर्देश पर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शहर के मोहनपुर रोड स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाजरत जख्मी के परिजनों से मिलकर घटना के बारे में पूछताछ की. इस दौरान पुलिस ने निजी क्लिनिक के संचालक को भी कड़ी फटकार लगाई है. कहा कि गंभीर मामलों में तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें. एएसपी संजय पाण्डेय ने बताया कि अस्पताल में जख्मी का इलाज चल रहा है. फिलहाल, वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है. परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की गई है. स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें