Samastipur News: विभूतिपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित आपूर्ति कार्यालय में जन वितरण प्रणाली से जुड़े डीलरों की बैठक हुई. अध्यक्षता रंजन कुमार ने की. एमओ रंजन कुमार ने डीलरों की समस्याओं को सुना. आवश्यक सुझाव दिये. एमओ ने डीलरों को वितरण पंजी से कम से कम एक महीने का लाभार्थीवार रिपोर्ट तैयार कर जमा करने का सख्त निर्देश दिया. डीलरों ने एमओ से सही वजन के साथ अनाज उपलब्ध कराने की पुरजोर मांग की. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, एमओ ने डीएसडी ठेकेदार को मौके पर ही बुलाया और उन्हें सभी डीलरों को निर्धारित और सही वजन के साथ खाद्यान्न उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया. एमओ ने डीलरों को यह भी निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र के मृत व्यक्तियों और सरकारी नौकरी वाले लाभार्थियों की एक सूची बनाकर कार्यालय में जमा करें. ताकि अपात्र व्यक्तियों का नाम सूची से हटाया जा सके. मौके पर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष चन्द्रदेव प्रसाद सिंह, टुनटुन चौधरी, अनिल कुमार, शंकर प्रसाद सिंह, गणेश कुमार, अमित कुमार, रामउदय कुमार, छोटन सहनी, रामबाबू कुमार, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, बैजनाथ प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

