हसनपुर: प्रखंड के अग्रसेन भवन में सोमवार से दो दिवसीय तेइसवें फाल्गुन श्याम महोत्सव की शुरुआत होगी. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. श्याम मित्र महिला मंडल के सदस्य सारिका बड़बड़िया ने बताया कि समोवार की सुबह मिताराम स्मृति भवन से निशान यात्रा निकलेगी जो भ्रमण कर अग्रसेन भवन स्थित श्याम मंडप तक पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि इसमें श्याम बाबा के पताका उठाने वाले दो सौ से अधिक लोगों ने रविवार तक अपना नाम दर्ज करवा लिया है. यह संख्या और बढ़ेगी. इस वर्ष 23वां श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन होगा. जिसमें कोलकाता के गायक सौरभ मधुकर अपनी पूरी टीम के साथ कार्यक्रम में श्याम भजन की प्रस्तुति देंगे,साथ ही राजस्थानी नृत्य नाटिका की भी प्रस्तुति होगी. श्याम मित्र मंडल के राजीव ड्रोलिया ने बताया कि काफी दिनों से फाल्गुन श्याम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. 10 मार्च को भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी, इसके बाद अग्रसेन भवन में भजन कार्यक्रम का आयोजन होगा,जिसका 11 मार्च को फूलों के होली के साथ समापन होगा. कार्यक्रम में बिहार सहित कई राज्यों के लोग भाग लेने पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो,इसको लेकर सदस्यों सहयोग किया जाता हैं. श्याम भजन की प्रस्तुति में बाहरी कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकार विकास चांद, आयुष अग्रवाल, गौरी शंकर कनोडिया,बिल्लू अग्रवाल,राजेश गोयल आदि भी श्याम भजन की प्रस्तुति करेंगे. मौके पर कपीस बड़बड़िया, गणेश अग्रवाल, मनोज स्वाईका, संतोष चांद, राजीव ड्रोलिया,महेश चांद,रामनारायण अग्रवाल,सुमन स्वाईका,अनिता ड्रोलिया,अंजू बड़बड़िया,सारिका बड़बड़िया,सीमा अग्रवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है