रोसड़ा : स्थानीय यूआर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा परिसर में साफ-सफाई की गई. इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ राय ने संबोधित करते हुए कहा कि इस बार राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का थीम है, ””””विकसित भारत के लिए सुरक्षा और कल्याण महत्वपूर्ण है.”””” उन्होंने कहा कि कार्यस्थल,उद्योगों और समाज में लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने और बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है. नेशनल सेफ्टी डे की स्थापना 4 मार्च 1966 में भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद द्वारा की गई थी. वर्ष 1972 में इसे नेशनल सेफ्टी डे मनाने का निर्णय लिया गया. इसका उद्देश्य कार्यस्थलों पर दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता फैलाना है. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस हमें याद दिलाता है कि सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. यह दिन हमें सुरक्षित रहने और दूसरों को सुरक्षित रखने लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करता है.
वर्ष 1972 में इसे नेशनल सेफ्टी डे मनाने का निर्णय लिया गया
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस एक महत्वपूर्ण दिन है जो हमें सुरक्षित रहने और सुरक्षित समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर एक सप्ताह तक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जो छात्र-छात्राएं अब तक राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सदस्य नहीं बने हैं, वे सब सदस्यता ग्रहण कर लें. पूरे परिसर में नारा लगाते स्वयंसेवकों ने साफ-सफाई की. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डाॅ प्रवीण कुमार प्रभंजन, डॉ अनुराग कुमार, डॉ जाकिर हुसैन, डाॅ अमन आबैद, डॉ प्रिंस विवेक, डॉ सौरभ कुमार झा, डाॅ रोहित कुमार, शिक्षकेत्तर कर्मचारी ललित निबंध, सुमन पासवान, प्रदीप कुमार राय, आउटसोर्सिंग कर्मी सुष्मिता कुमारी, विकेश कुमार, सुजीत, सुनील, अंकित भव्या चौधरी, लालदाय कुमारी, सगुनी कुमारी, प्रतिभा कुमारी, शिवम कुमार, बिट्टू कुमार, काजल कुमारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है