10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूबा किशोर लापता

मोहनपुर. गंगा नदी में मंगलवार को एक किशोर डूब गया जिसका अब तक कोई पता नहीं चल सका है. प्रखंड क्षेत्र के धरणीपट्टी पश्चिमी गंाव के निवासी शिक्षक बैद्यनाथ शर्मा का पुत्र अपने दो अन्य भाइयों के साथ गंगा नदी में स्नान करने गया था. आज जेठ पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी में स्नान […]

मोहनपुर. गंगा नदी में मंगलवार को एक किशोर डूब गया जिसका अब तक कोई पता नहीं चल सका है. प्रखंड क्षेत्र के धरणीपट्टी पश्चिमी गंाव के निवासी शिक्षक बैद्यनाथ शर्मा का पुत्र अपने दो अन्य भाइयों के साथ गंगा नदी में स्नान करने गया था. आज जेठ पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी में स्नान करने के लिए जुटी भीड़ के बीच 12 वर्षीय किशोर नदी में स्नान करने के लिए जैसे ही घुसा, उसको पानी की गहराई की थाह नहीं मिला. वह जब कुछ देर तक अपने भाइयों को नहीं देखा तो भाइयों ने शोर मचाया. वहां के स्थानीय लोगों एवं मल्लाहों ने नदी के गहराइयों में जाकर उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन उसका पता नहीं मिल सका. वह जिस विद्यालय में पढ़ता था उसी के करीब डूब गया. इससे पहले भी वहां डूबकर मरने की कई घटनाएं घट चुकी है. उसी घाट पर धरणीपट्टी पश्चिमी पंचायत के वार्ड सदस्य राजदेव पासवान की तीन साल पहले डूबने से मौत हो गयी थी. बहरहाल किशोर के डूबने से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें