फोटो संख्या : 2 व 3किरोसिन छिड़क आग लगा कर महिला ने की खुदकुशी पिता के आवेदन पर पुलिस ने किया यूडी केस दर्जप्रतिनिधि, सरायरंजनमुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ पंचायत स्थित तमोली टोल के समीप बाध में एक अज्ञात महिला की जली लाश होने की खबर सोमवार को अहले सुबह आसपास के क्षेत्र में फैल गयी. घंटों बाद महिला के पति राकेश भगत ने घटना स्थल पर पहुंचकर लाश की कलाई में पहने कंगन व चूड़ी को पहचानते हुए जली पड़ी मृतका को अपनी पत्नी सुनीता देवी के रूप में शिनाख्त किया. जानकारी के अनुसार सुबह कुछ महिलाएं मुहल्ले के पीछे बाध में निकास के लिए जा रही थी. इस क्रम में आम के बगीचे के बाद प्रेमलाल भगत के जनेरा लगे खेत में एक अज्ञात महिला की जली हुई लाश को देखकर अवाक हो गये. इसकी भनक पूरे गांव में लग गयी. देखते ही देखते दर्जनों ग्रामीणों की भीड़ वहां इक ट्ठा हो गयी. इसी बीच लाश की खबर तमोली टोल स्थित महिला के पति को लगी. घटना स्थल पहुंच लाश की पहचान करते हुए दहाड़ मारकर रोने लगा. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं मृतका के पिता शंभू भगत के साथ आये अन्य ग्रामीणों ने बताया कि मृतका विक्षिप्त थी. पूर्व में भी उसने एक बार पहले करीब दस वर्ष पूर्व आत्महत्या करने क ी कोशिश की थी. इधर, पुलिस ने मृतका के पिता से लिखित आवेदन लेकर यूडी केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने अर्ध जली लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दें कि मृतका की शादी 13 वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के तीन बच्चे हैं. इनमें प्रवीण कुमार (11), राधा कुमारी (8) व कन्हैया कुमार (6) शामिल हैं. सभी का रो रोकर बुरा हाल बना है.
Advertisement
घर से तीन सौ गज पूरब जनेरा खेत में मिली लाश
फोटो संख्या : 2 व 3किरोसिन छिड़क आग लगा कर महिला ने की खुदकुशी पिता के आवेदन पर पुलिस ने किया यूडी केस दर्जप्रतिनिधि, सरायरंजनमुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ पंचायत स्थित तमोली टोल के समीप बाध में एक अज्ञात महिला की जली लाश होने की खबर सोमवार को अहले सुबह आसपास के क्षेत्र में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement