35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्त के वश में हैं भगवान : आनन्द भूषण

मोरवा. भक्त के वश में भगवान रहते हैं. लोगों की हरेक गतिविधि पर उनकी निगाह रहती है. उनकी कृपा दृष्टि जिस पर होती है वह काफी सौभाग्यशाली हो जाता है. बगैर उनकी मर्जी से इस संसार में कुछ भी संभव नहीं है. बाल व्यास की इस वाणी को सुनकर लोग भाव विभोर उठे. मोरवा दक्षिणी […]

मोरवा. भक्त के वश में भगवान रहते हैं. लोगों की हरेक गतिविधि पर उनकी निगाह रहती है. उनकी कृपा दृष्टि जिस पर होती है वह काफी सौभाग्यशाली हो जाता है. बगैर उनकी मर्जी से इस संसार में कुछ भी संभव नहीं है. बाल व्यास की इस वाणी को सुनकर लोग भाव विभोर उठे. मोरवा दक्षिणी पंचायत के राय टोला में चल रहे भागवत महायज्ञ के दूसरे दिन श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा. सूर्यास्त होते ही लोग यज्ञ मंडप की ओर बढ़ चले. यज्ञ स्थल से निकल रहे वैदिक मंत्रोच्चार से लोगों का मन आहलादित हो रहा था. मंच पर ज्योंहि बाल व्यास आंनद भूषणजी महाराज का आगमन हुआ लोग एकटक उनकी ओर टकटकी लगाये नजर आये. उसके वाद उनकी मधुर वाणी से जब भक्त और भगवान के बीच के संबंधों की शुरुआत हुई तो श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये. लोग उनकी हर विवेचना को बड़े गौर से सुन रहे थे. भगवान के विभिन्न स्वरूपों की चर्चा लोगों को ख्ूाब रास आयी. बता दंे कि सात दिनों तक चलने वाले इस भागवत महायज्ञ का आयोजन दिनेश शर्मा ने किया है. इसमें सौरभ कुमार शर्मा, गौरव कुमार शर्मा, इन्द्रदेव शर्मा, सुमन कुमार शर्मा, अनिल शर्मा, अतीश शर्मा, विनय शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, रंजीत शर्मा, पूरण शर्मा आदि लोग सक्रिय नजर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें