फोटो संख्या : 6समस्तीपुर. शहर से सटे जितवारपुर चौथ में रविवार को इस वर्ष हज को जाने वाले करीब 150 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया. अध्यक्षता हाजी मंसूर आलम ने की. प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन मौलाना अनवर रहमानी ने किया. इस मौके पर मौलाना अनवर ने हज के बारे में विस्तार से जानकारी लोगों को दी. उन्होंने कहा कि हज पांच फर्ज इबादतों में से एक है. जिसे जिंदगी में मालदारों को एक बार जरूर करना चाहिए. हज और उमराह सिर्फ अल्लाह के लिए करना चाहिए. हज सही तरीके से करने पर खुदा उस बंदे का पूरा गुनाह माफ कर देते हैं जब वह घर लौटता है तो गुनाहों से ऐसा पाक साफ हो जाता है जैसा की जन्म के समय था. वहीं जिला ट्रेनर हाजी मोहम्मद शाहिद रज़ा ने हज करने के तौर तरीके पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि उमराह वो हज के पांच दिन कैसे गुजारे और इस दौरान क्या करे क्या ना करें. हज के यात्रा के दौरान साथ में क्या ले जाये क्या ना ले जायें और एयर पोर्ट पहुंचने से पहले पोलियो और मेंजािइटस का टीका जरूर से जरूर लगवायें तथा उसका प्रमाण पत्र अपने साथ लेकर जायें. टीका नहीं लेने पर नहीं जाने दिया जायेगा. इनके अलावा वक्ताओं ने हाजी मोहम्मद नौसाद आलम, ज़किउर रहमान आदि ने भी संबोधित किया. अध्यक्षीय संबोधन में हाजी मंसूर आलम ने मदीना में 8 दिन गुजारने पर विस्तार से जानकारी दी. आखिर मौलाना अनवर रहमानी की दुआओं के साथ प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. इस अवसर पर शादीकुज जमा, मास्टर नसीम असरफ, सैयद परवेज कैफी, मास्टर फैयाज, मोहम्मद सज्जाद, मास्टर मोहम्मद इज़हार, मोहम्मद इसुफ, डा. अब्दुल हक, अधिवक्ता शकील अहमद उर्फ तमन्ने मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
यात्रा के लिए तैयार लोगों को मिला हज पर जाने का प्रशिक्षण
फोटो संख्या : 6समस्तीपुर. शहर से सटे जितवारपुर चौथ में रविवार को इस वर्ष हज को जाने वाले करीब 150 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया. अध्यक्षता हाजी मंसूर आलम ने की. प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन मौलाना अनवर रहमानी ने किया. इस मौके पर मौलाना अनवर ने हज के बारे में विस्तार से जानकारी लोगों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement