23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक से कृषि कार्यालय का चक्कर लगा रहे किसान

सिंघिया. प्रखंड क्षेत्र में किसानों को ओलावृष्टि, आंधी, तूफान से हुई नुकसान का मुआवजे की राशि नहीं मिली़ इससे किसान काफी आक्रोशित हैं़ सोमवार को प्रखंड कृषि कार्यालय पहंुचे किसान प्रमोद पटेल, शुम्भा गांव के किसान प्रदीप राय, सिंघिया गांव के किसान भूषण सिंह, माहे गांव के सत्येन्द्र सिंह, फुलवरिया गांव के संजय राय, बारी […]

सिंघिया. प्रखंड क्षेत्र में किसानों को ओलावृष्टि, आंधी, तूफान से हुई नुकसान का मुआवजे की राशि नहीं मिली़ इससे किसान काफी आक्रोशित हैं़ सोमवार को प्रखंड कृषि कार्यालय पहंुचे किसान प्रमोद पटेल, शुम्भा गांव के किसान प्रदीप राय, सिंघिया गांव के किसान भूषण सिंह, माहे गांव के सत्येन्द्र सिंह, फुलवरिया गांव के संजय राय, बारी गांव के शैलेन्द्र झा, अगरौल गांव के महादेव यादव ने बताया कि पहले तो कृषि कार्यालय का चक्कर लगाये फिर बैंक का प्रतिदिन चक्कर लगाते लगाते थक चुके हैं. अब कृषि कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. इस संबंध में बीइओ केशव कुमार शाही ने बताया कि किसानों को क्षति की राशि नाम के साथ बैंक भेज दिया गया है. इसमें कई किसान का खाता बंद है. खाता नंबर गलत लिखा है़ इस कारण से राशि किसी भी किसानांे के खाते में नहीं गयी़ बैंक मैनेजर से बातचीत करने पर बताया है कि जिनका खाता सही है उस खाता में राशि डाल दी जायेगी. शेष बची रिाश को बाद में डाला जायेगा. किसान आवेदन दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें