14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादी बंदी को लेकर जिले में अलर्ट जारी

समस्तीपुर. माओवादी के झारखंड एरिया कमेटी के सदस्य सरिता उर्फ उर्मिला की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत के विरोध में 25 मई को बिहार-झारखंड बंद करने की घोषणा को लेकर पुलिस अधीक्षक जिले में अलर्ट जारी कर दिया है. इसको लेकर सभी एसडीओ, डीएसपी व थानाध्यक्षों के अलावा रेल कमांडेंट, आरपीएफ को पत्र जारी कर […]

समस्तीपुर. माओवादी के झारखंड एरिया कमेटी के सदस्य सरिता उर्फ उर्मिला की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत के विरोध में 25 मई को बिहार-झारखंड बंद करने की घोषणा को लेकर पुलिस अधीक्षक जिले में अलर्ट जारी कर दिया है. इसको लेकर सभी एसडीओ, डीएसपी व थानाध्यक्षों के अलावा रेल कमांडेंट, आरपीएफ को पत्र जारी कर दिया गया है. इसमें माओवादियों के प्रस्तावित बंदी के दौरान किसी तरह की घटना को लेकर पहले से चौकस रहने की हिदायत दी गयी है. इसमें खासतौर से रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रैक, रेलवे पुल-पुलियों की सुरक्षा कड़ी करने की बात कही गयी है. इसके अलावा सशस्त्रागारों की सुरक्षा को लेकर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. ज्ञात हो कि समस्तीपुर रेल मंडल एवं सोनपुर मंडल के अधीन कई महत्वपूर्ण स्टेशन आते हैं. इसमें से कई स्टेशन समस्तीपुर जिला में भी दोनों मंडलों के अवस्थित हैं. जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलवे और जिला पुलिस की है. इसे ध्यान में रखते हुए एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने संबंधित थानों के अध्यक्षों को पहले ही आवश्यक निर्देश जारी करते हुए सजग रहने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें