/र/इ* जिला प्रशासन की होगी मूल्यांकन केन्द्रों पर पैनी नजर* केन्द्रों के अंदर व बाहर भटकने वाले लोगों पर होगी कारवाईसमस्तीपुर,प्रतिनिधि :/इ जिला मुख्यालय स्थित तीन केन्द्रों पर शुक्रवार से बिहार विद्यालय परीक्षा परीक्षा समिति द्रारा तैनात परीक्षकों के द्रारा मैट्रिक उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन का कार्य शुरु किया गया. सभी केन्द्रों पर परीक्षक पर्याप्त मात्रा में उपस्थित पाये गये. वही मूल्यांकन केन्द्रों पर क ेन्द्राधीक्षक मूल्यांकन से जुडे गतिविधियों पर विशेष दिशा निर्देश परीक्षकों को देते रहे. इधर जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडु के निर्देश पर एसडीओ डीके प्रज्जवल व डीइओ बीके ओझा ने दो मूल्यांकन केन्द्रों का संयुक्त निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दिये. दोनों पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम आरएसबी इंटर विद्यालय व उच्च विद्यालय घोष लेन पहंुच मूल्यांकन कायार्ें का जायजा लिया. साथ ही मुख्य परीक्षक व परीक्षक को परीक्षा समिति के निर्देशों के अनुरु प मैट्रिक उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन का सख्त आदेश भी दिया. डीइओ ने बताया कि मूल्यांकन केन्द्रों के अंदर व बाहर भटकने वाले लोगों पर कारवाई की जायेगी. जिला प्रशासन की पैनी नजर मूल्यांकन केन्द्रों है. मूल्यांकन केन्द्रों का समय समय पर औचक निरीक्षण भी किया जायेगा. परीक्षक मैट्रिक उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतते है तो कारवाई भी की जायेगी. कारवाई की जद में क ेन्द्राधीक्षक भी आयेगे. उन्होने उम्मीद जताई की 25 मई तक तीनों मूल्यांकन केन्द्रों पर मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. बतातें चले कि 3 केन्द्र क्र मश: मोडल उच्च विद्यालय, आरएसबी इंटर विद्यालय व उच्च विद्यालय घोष लेन पर मूल्यांकन का कार्य जारी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
/ू/रमूल्यांकन केन्द्रों का एसडीओ व डीइओ ने किया निरीक्षण
/र/इ* जिला प्रशासन की होगी मूल्यांकन केन्द्रों पर पैनी नजर* केन्द्रों के अंदर व बाहर भटकने वाले लोगों पर होगी कारवाईसमस्तीपुर,प्रतिनिधि :/इ जिला मुख्यालय स्थित तीन केन्द्रों पर शुक्रवार से बिहार विद्यालय परीक्षा परीक्षा समिति द्रारा तैनात परीक्षकों के द्रारा मैट्रिक उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन का कार्य शुरु किया गया. सभी केन्द्रों पर परीक्षक पर्याप्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement