समस्तीपुर. मिथिला दुग्ध संघ लिमिटेड, समस्तीपुर के अधीनस्थ कार्यरत कमलपुरा दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति लिमिटेड को राज्य स्तरीय पुरस्कार मिला है. यह पुरस्कार प्रत्येक राज्य में केवल एक प्राथमिक सहकारी समिति को दिया जाता है. इसमें कमलपुरा दुउससलि को राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम द्वारा वर्ष 2014 का उत्कृष्टता पुरस्कार गत 29 अप्रैल 15 को डीआरडीओ भवन डॉ डीएस कोठारी ऑडिटोरियम नयी दिल्ली में भारत सरकार के कृषि राज्य मंत्री मोहन भाई कल्याणजी भाई कुंदरिया के द्वारा मिथिला दुग्ध संघ के प्रबंध निदेशक डीके श्रीवास्तव समिति के अध्यक्ष मोहन पांडेय एवं समिति के सचिव अभिजीत कुमार को शील्ड, 50 हजार रुपये का चेक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
समारोह में कॉम्फेड के प्रबंध निदेशक, आदेश टी ने समिति एवं संघ को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इस पुरस्कार से महासंघ को गर्व है. संघ के प्रबंध निदेशक ने कहा कि संघ सहकारिता के माध्यम से दुग्ध उत्पादक किसानों के हित के लिए हमेशा तत्पर है. भविष्य में भी पशुपालकांे को स्वच्छ एवं गुणवत्तायुक्त दुग्ध उत्पादन के लिए हर संभव मदद करता रहेगा. बता दें कि मिथिला दुग्ध संघ समस्तीपुर डेयरी वर्तमान में 3़ 4 लाख लीटर दूध का संग्रहण एवं 2़5 एलएलपीडी दूध का विपणन कर रहा है.