हाजीपुर जंकशन पर ट्रेन रुकते ही दिया घटना को अंजामतीन की संख्या में ट्रेन में सवार थे गिरोह के सदस्य समस्तीपुर जीआरपी में दर्ज करायी घटना की प्राथमिकीप्रतिनिधि, समस्तीपुर ज्ञान गंगा एक्सप्रेस से समस्तीपुर आ रहे यात्री का आभूषणयुक्त अटैची लेकर लिफ्टर गिरोह के सदस्य भाग निकले. तीन की संख्या में सवार गिरोह के सदस्यों ने हाजीपुर जंकशन पर ट्रेन के रुकते ही घटना को अंजाम दिया. जब तक यात्री कुछ समझ पाते ट्रेन मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो चुकी थी. पीडि़त यात्री के पिता ने घटना के बाबत शुक्रवार को स्थानीय जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें लिफ्टरों द्वारा लेकर भागे अटैची में लाखों रुपये मूल्य के आभूषण, नकदी और कपड़े होने की जानकारी दी गयी है. जीआरपी प्राथमिकी को हाजीपुर भेजने की तैयारी में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड निवासी डॉ रामाश्रय झा के बड़े पुत्र अपनी पुत्रवधु को लेकर ज्ञान गंगा एक्सप्रेस से वह वापस समस्तीपुर आ रहा था. कोच संख्या 5-4 में उसे सीट नंबर 9 और 10 उपलब्ध था. हाजीपुर ट्रेन के पहुंचते ही कुछ संदिग्ध लोग इनका ट्रॉली बैग लेकर भाग निकले. अपराधी तीन की संख्या में थे. यात्री का कहना है कि अगर वे फिर से सामने आ जाये तो उनकी पहचान कर सकते हैं. जीआरपी ने पीडि़त यात्री के परिजनों को त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.इन सामानों की हुई चोरी ट्राली बैग, 10 ग्राम सोने की अठ्ठनी जिस पर अरबी भाषा लिखी है. चांदी का दो जोड़ा पायल जिसका वजन बीस ग्राम होगा. 30 ग्राम वजन के सोने की चैन, 30 ग्राम वजन वाला सोने का मंगल सूत्र, सिल्क की पांच साड़ी, बच्चों के कपड़े और पांच हजार रुपये नकद.
BREAKING NEWS
Advertisement
लाखों के आभूषण वाले अटैची ले भागे लिफ्टर
हाजीपुर जंकशन पर ट्रेन रुकते ही दिया घटना को अंजामतीन की संख्या में ट्रेन में सवार थे गिरोह के सदस्य समस्तीपुर जीआरपी में दर्ज करायी घटना की प्राथमिकीप्रतिनिधि, समस्तीपुर ज्ञान गंगा एक्सप्रेस से समस्तीपुर आ रहे यात्री का आभूषणयुक्त अटैची लेकर लिफ्टर गिरोह के सदस्य भाग निकले. तीन की संख्या में सवार गिरोह के सदस्यों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement