वैशाली जिले के नयागंज चौक से गुरुवार को हुआ था अपहरणमामले की छानबीन मेें जुटी स्थानीय थाने की पुलिसप्रतिनिधि, सरायरंजनसीमावर्ती वैशाली जिले के देसरी थाना के नयागंज चौक से गुरुवार की शाम अपहृत युवक अपराधियों की चंगुल से भाग कर शुक्रवार की सुबह भगवतपुर के छज्जा चौक पहुंचा. जहां ग्रामीणों ने उसे सरायरंजन पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस अपहृत युवक से पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम वैशाली जिले के नयागंज निवासी जनक राम का पुत्र अशोक राम (18) नयागंज चौक पर खड़ा था. इसी क्रम में मार्शल गाड़ी पर सवार आधा दर्जन अपराधी वहां पहुंचे और मुंह दाब कर उसे गाड़ी में जबरन बैठा लिया. ग्रामीणों के समक्ष युवक ने बताया कि रात्रि करीब दो बजे बसही भिंडी गांव के समीप सभी अपराधी ताड़ी पीने लगे. इसी क्रम में उसने शौच का बहाना बना कर अपराधियों से अलग हो गया. बकौल अशोक जैसे ही वह कुछ दूर निकला जान बचा कर सीधे वहां से निकल भागा. भागते हुए वह भगवतपुर के छज्जा चौक पहुंचा. जहां सुबह होने पर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने साथ थाना ले आयी. युवक के परिजनों और संबंधित थाना को इसकी सूचना दे दी गयी है. समाचार प्रेषण तक घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. अपहृत युवक भी यह नहीं बता पा रहा है कि अपराधियों ने आखिर किस मंशा से उसका अपहरण कर लिया था. अपहर्ता कौन थे इसकी जानकारी भी वह नहीं दे पा रहा है. इसके कारण यह मामला पूरी तरह से उलझा हुआ है. हालांकि पुलिस का कहना है कि मामला वैशाली जिला का है इसलिए वहां की पुलिस ही पूरे मामले की जांच पड़ताल करेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
अपराधियों के चंगुल से भागा युवक पहुंचा थाना
वैशाली जिले के नयागंज चौक से गुरुवार को हुआ था अपहरणमामले की छानबीन मेें जुटी स्थानीय थाने की पुलिसप्रतिनिधि, सरायरंजनसीमावर्ती वैशाली जिले के देसरी थाना के नयागंज चौक से गुरुवार की शाम अपहृत युवक अपराधियों की चंगुल से भाग कर शुक्रवार की सुबह भगवतपुर के छज्जा चौक पहुंचा. जहां ग्रामीणों ने उसे सरायरंजन पुलिस के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement