फोटो संख्या : 1नादानी में पोल में लगी तार को छुआविद्यालय के छत से सट के गयी है 440 वोल्ट की तारप्रतिनिधि, वारिसनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय की छत के बगल से गुजरने वाली 440 वोल्ट के विद्युत तार के चपेट में आने से एक छात्रा झुलस गयी. घायल छात्रा का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. चिकित्सक के अनुसार छात्रा की स्थिति अब खतरे से बाहर है. घटनास्थल से प्राप्त समाचार के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव के मो. यूसुफ की पुत्री व उक्त विद्यालय में छठी वर्ग की छात्रा निशा खातून शुक्रवार की सुबह अपनी सहेलियों के साथ छत पर खेल रही थी. इस दौरान छत के बगल से गुजरने वाले 440 वोल्ट के विद्युत तार को हाथों से छू दिया. इससे बच्ची स्पर्शाघात की शिकार हो गयी. इतने में अन्य छात्राओं द्वारा शोर मचाने पर इस्लामपुर गांव के ही मो. इजहारूल जो अपने बच्चे का नामांकन कराने विद्यालय आये थे वहां पहुंच गये. साथ ही एक फट्टा लेकर छत पर पहुंचे. जहां उसकी मदद से उन्होंने तार से बच्ची को अलग किया. तब तक बच्ची की हाथ झुलस चुकी थी. जिसे पीएचसी में एक शिक्षिका ने भरती कराया. इस संबंध में उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम सुशील कुमार यादव का बताना था कि विद्यालय का वर्ग प्रारंभ नहीं हुआ था जिस कारण बच्चे खेल रहे थे. इनका आगे बताना है कि विद्यालय के पास अतिरिक्त जमीन है जहां तार को दूर करने के लिए पोल गारने की मांग कागजी व मौखिक कई बार विद्युत विभाग से की गयी है. बावजूद अब तक उसे हटाया नहीं गया है जिससे यह हादसा हुआ.
Advertisement
विद्यालय की छत पर खेल रही छात्रा स्पर्शाघात से झुलसी
फोटो संख्या : 1नादानी में पोल में लगी तार को छुआविद्यालय के छत से सट के गयी है 440 वोल्ट की तारप्रतिनिधि, वारिसनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय की छत के बगल से गुजरने वाली 440 वोल्ट के विद्युत तार के चपेट में आने से एक छात्रा झुलस गयी. घायल छात्रा का इलाज स्थानीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement