सीनियर डीसीएम ने कहा होगी जांचदो ही ठेलों के भरोसे चलता है पार्सल का कामसमस्तीपुर. स्थानीय जंकशन के पार्र्सल विभाग में ठेला के अभाव के कारण व्यवसायियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह है कि पार्सल विभाग के पास अपना मात्र दो ठेला उपलब्ध है. अबतक लीज ठेकेदारों के ठेला से ही काम चलाया जा रहा था. लेकिन पिछले सप्ताह एडीआरएम बीएस दोहरे ने निरीक्षण के क्रम में काफी संख्या में ठेला को यत्र तत्र लगा देख एसएस सतीशचंद्र श्रीवास्तव और सीएस मानिकचन्द्र से पूछताछ की तो पता चला कि ये सभी लीज संवेदकों के है. जो अवैध है. इसके बाद एडीआरएम ने सभी ठेलों को हटाने का आदेश दिया. अब पार्सल के पास अपना सिर्फ दो ठेला होने के कारण व्यवसायियों को दिक्कत हो रही है. सबसे ज्यादा परेशानी लीज संवेदकों की है. जिन्हें ग्राहकों को डिलेवरी देने में दिक्कत आ रही है. इधर, सीनियर डीसीएम जफर आजम का कहना है कि लीज संवेदकों के साथ रेलवे का अनुबंध है जिसमें सामान लाने और ले जाने की व्यवस्था संवेदकों को करनी होती है. उन्होंने कहा कि संवेदकों के ठेला बंद होने के कारणों की जांच करायी जायेगी. जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जायेगा. बता दें कि रेलवे के पास मात्र दो ही ठेला है जो एक पार्सल के पास जबकि दूसरा टीपीसी के पास होता है जो रेलवे के पार्सल भैन से व्यवसायियों को सामान आता है उसे इसी ठेले से दिया जाता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
पार्सल के ठेला में लगा ताला व्यवसायी परेशान
सीनियर डीसीएम ने कहा होगी जांचदो ही ठेलों के भरोसे चलता है पार्सल का कामसमस्तीपुर. स्थानीय जंकशन के पार्र्सल विभाग में ठेला के अभाव के कारण व्यवसायियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह है कि पार्सल विभाग के पास अपना मात्र दो ठेला उपलब्ध है. अबतक लीज ठेकेदारों के ठेला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement