21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकलिस्ट जमा न करने पर बीएलओ पर कार्रवाई का निर्देश

शाहपुर पटोरी. प्रखंड के सभी बीएलओ की बैठक आयोजित कर निर्देश दिया गया कि वे 22 अप्रैल तक मतदाता का आधार, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर चेकलिस्ट जमा करें. बैठक में जीपीएस राजकुमार सिंह, सहायक जियाउर रहमान, पर्यवेक्षक ओम प्रकाश, मनोज कुमार पांडेय आदि मौजूद थे. यह भी चेतावनी दी गयी कि चुनाव संबंधी यह […]

शाहपुर पटोरी. प्रखंड के सभी बीएलओ की बैठक आयोजित कर निर्देश दिया गया कि वे 22 अप्रैल तक मतदाता का आधार, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर चेकलिस्ट जमा करें. बैठक में जीपीएस राजकुमार सिंह, सहायक जियाउर रहमान, पर्यवेक्षक ओम प्रकाश, मनोज कुमार पांडेय आदि मौजूद थे. यह भी चेतावनी दी गयी कि चुनाव संबंधी यह कार्य पूरा नहीं किया जायेगा तो बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उधर दूसरी ओर हड़ताल में शिक्षकों ने बैठक कर बीएलओ के कार्य का पूर्ण बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. इससे संबंधित एक ज्ञापन पटोरी के बीडीओ को हस्तगत कराया गया है. ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा है कि राज्य संध के निर्णय के अनुसार नियोजित शिक्षक अपनी एक सूत्री मांग पर डटे है. जिसके तहत वे बीएलओ के कार्य का भी बहिष्कार करेंगे. दिये गये ज्ञापन में पटोरी प्रखंड के कुल 28 मतदान केन्द्रों के बीएलओ ने हस्ताक्षर किया है. शिक्षकों की बैठक में वरीय जिला उपाध्यक्ष संजीव आर्य, संयुक्त सचिव अभय कुमार आजाद, सुनील कुमार, अमरेश कुमार राय, प्रवीण तरूण, मो़ नईमउद्दीन, विजय कुमार, अनिल कुमार, चांद हसन, सुमन कुमारी, अंजनी कुमारी सहित काफी संख्या में शिक्षकों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें