Advertisement
गृहस्वामी को बंधक बना पांच घरों से लाखों की चोरी
बिथान : थाना क्षेत्र के बिथान पंचायत अंतर्गत टेंगराहा गांव में चोरों ने सेंधमारी कर चार घर देव नारायण राय, हरदेव यादव, लीला देवी, राम कैलाश यादव के घर से चोरों ने लाखों रुपये नगदी, जेवर ले गये. वहीं सिहमा पंचायत अंतर्गत कटौसी गांव में अपने मायके में रह रही राधा देवी पति संजय दास […]
बिथान : थाना क्षेत्र के बिथान पंचायत अंतर्गत टेंगराहा गांव में चोरों ने सेंधमारी कर चार घर देव नारायण राय, हरदेव यादव, लीला देवी, राम कैलाश यादव के घर से चोरों ने लाखों रुपये नगदी, जेवर ले गये.
वहीं सिहमा पंचायत अंतर्गत कटौसी गांव में अपने मायके में रह रही राधा देवी पति संजय दास के घर के दरवाजा को बाहर से खोल अंदर लगा लॉक को अंदर प्रवेश कर महिला को कब्जा में लेकर नगद छह हजार, नकमुन्नी, चक्ती, सोना क ा हार समेत कीमती सामान लूट कर चल दिये. अपराधी तीन की संख्या में घर के अंदर प्रवेश किया जो मुंह खुला रखे हुये था. एक के हाथ में हथियार दूसरे के हाथ में लाठी लिये हुये था.
घटना रात्रि के 10 बजे की है. वहीं चोरों ने दो पेटी बिथान कटौसी बाइसपास के किनारे फेंककर चले गये. ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना देने पर पुलिस पहुंचकर रात्रि में ही कई जगहों पर छापेमारी की है. लेकिन कहीं कुछ हाथ नहीं लगा. एक साथ एकही रात में चार घर में चोरी एक घर में महिला के साथ लूटपाट की घटना से ग्रामीणों में काफी भय व दहशत व आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष अमजद अली के विरोध में हसनपुर बिथान मुख्य पथ को घंटों जाम कर विरोध जताया.
उनका कहना था कि एक ही रात में थाना से आधा किलोमीटर की दूरी पर पांच घर में चोरी किये जाने से आक्रोशित ग्रामीण थानाध्यक्ष के स्थानांतरण की मांग व वरीय अधिकारियों के जाम स्थल पर आने की मांग पर अड़े थे. मौके पर लालो दास, अरविंद यादव, रामाश्रय राय, प्रदीप कुमार दास, रामानंद राय, जगदीश यादव, बौआ लाल यादव, राम कैलाश यादव आदि मौजूद थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement