Advertisement
लड़की को फंसा कर 25 हजार में बेचा
खानपुर : लड़की को बहला फुसला कर 25 हजार रुपये में बेच दिया. मामला तब संज्ञान में आया जब लड़की पुलिस के हत्थे चढ़ी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खानपुर थाना क्षेत्र के खैरी खराज गांव से सोमवार की सुबह पूर्णिया से भगायी गयी लड़की को पूर्णिया पुलिस ने खानपुर पुलिस के सहयोग से […]
खानपुर : लड़की को बहला फुसला कर 25 हजार रुपये में बेच दिया. मामला तब संज्ञान में आया जब लड़की पुलिस के हत्थे चढ़ी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खानपुर थाना क्षेत्र के खैरी खराज गांव से सोमवार की सुबह पूर्णिया से भगायी गयी लड़की को पूर्णिया पुलिस ने खानपुर पुलिस के सहयोग से बरामद कर लिया.
साथ ही गांव के दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए लड़की के साथ पूर्णिया ले गयी है. घटना के संबंध में बताया गया है कि पूर्णिया जिला अंतर्गत रूपौली थाना के रामपुर परिदह डब्बा टोला में लड़की का घर है. विगत 19 अप्रैल को लड़की अचानक वहां से गायब हो गयी थी. इस संबंध में पीड़िता के भाई ने रूपौली थाना में अपनी बहन के अपहरण कर लिये जाने का मामला दर्ज कराते हुए स्थानीय कुछ लोगों को आरोपित किया गया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए जब पूर्णिया पुलिस ने वहां मामले की छानबीन की तो उसे खानपुर थाने के खैरी खराज गांव से मामला जुड़े होने की जानकारी मिली.
जिस पर पूर्णिया पुलिस ने खानपुर थाने की मदद से छापेमारी कर खराज गांव से अपहृता एवं इसमें शामिल दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूर्णिया चली गयी. पुलिस के अनुसार लड़की का घर पूर्णिया जिला के रूपौली में है. इसी के आसपास खराज गांव निवासी शंभू यादव का ससुराल है. जिसने उक्त लड़की को बहला फुसलाकर खराज गांव ले आया एवं खैरी गांव के जयराम यादव के हाथो 25000 रुपये में बेच दिया.
पूर्णिया पुलिस एसआइ मुकेश कुमार के साथ स्थानीय पुलिस थानाध्यक्ष संजीत कुमार, एसआइ आरबी राम ने दलबल के साथ छापेमारी कर मामले का खुलासा किया. मामला काफी गंभीर प्रतीत हो रहा है जिसके कारण स्थानीय पुलिस भी सक्रिय हो गयी है. वैसे थानाध्यक्ष कहते हैं घटना स्थल पूर्णिया में है इसलिए उन्होंने पूरा मामला उसे ही सौंप दिया है. वैसे पुलिस हर स्तर पर पूर्णिया पुलिस की मदद में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement