10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान को चार विकेट से हरा समस्तीपुर फाइनल में

समस्तीपुर. शहर के पटेल मैदान में चल रहे मुकुल मुरारी टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को समस्तीपुर ने सीवान को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. इससे पूर्व टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीवान की टीम ने निर्धारित बीस ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाये. […]

समस्तीपुर. शहर के पटेल मैदान में चल रहे मुकुल मुरारी टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को समस्तीपुर ने सीवान को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. इससे पूर्व टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीवान की टीम ने निर्धारित बीस ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाये. सीवान के अतुल ने 37 और सतीश ने 36 रनों का योगदान दिया. समस्तीपुर की ओर से संकल्प ने 3 और रंजन ने 2 विकेट चटकाये. जवाब में खेलने उतरी समस्तीपुर की टीम ने गिरधर की अतीशी बल्लेबाजी के चलते 17.1 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाकर मैच पर अपना कब्जा जमा लिया. गिरधर ने बीस गेंदों पर 36और सकीबुल गनी ने 37 रन बनाये. सीवान की ओर से नासिर ने चार और प्रिंस ने दो विकेट झटके. आलोक कुमार और सोनू झा ने मैच में अंपायर की भूमिका निभायी. बुधवार को दानापुर रेल और पटना के बीच मुकाबला होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें