Advertisement
भूमि विवाद में हिंसक झड़प, तीन जख्मी
विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के सिमरी गांव में गुरुवार को भूमि के विवाद में दो पक्ष आपस में लड़ गय़े हड़वे हथियार से दोनों पक्ष के लैस होने के कारण मार पीट की घटना में तीन लोग जख्मी हो गय़े जिनका इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया जा रहा है़ दोनों पक्ष से एफआइआर दर्ज कराये […]
विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के सिमरी गांव में गुरुवार को भूमि के विवाद में दो पक्ष आपस में लड़ गय़े हड़वे हथियार से दोनों पक्ष के लैस होने के कारण मार पीट की घटना में तीन लोग जख्मी हो गय़े जिनका इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया जा रहा है़ दोनों पक्ष से एफआइआर दर्ज कराये कराये जाने को लेकर आवेदन दिया है़.
जिसमें एक दर्जन लोग नामजद किये गये हैं. एक पक्ष स्व़ राम सुगारथ की विधवा ने आवेदन देकर कहा है कि उसके देवर जबरन उसके जमीन में घर बनाने के लिये पीलर खड़ा करने कर रहा था़ मना करने पर हरवे हथियार के साथ लड़ाई करने लगा़.
दूसरे पक्ष के अशर्फी राय ने प्राथमिकी के लिये दिये आवेदन में बताया है कि अपने जमीन में घर बना रहा था़ तभी अरविंद राय, प्रवीन राय, षत्रुधन राय, मंटुन कुमार, अमरेश कुमार, फुलेश्वरी देवी ने कुदाल से वार कर लड़का प्रमोद कुमार को जख्मी कर दिया है़ पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी है़
दलसिंहसराय : कमरांव गांव के सुखदेव सदा जख्मी हो गये. इधर, ट्रेन से गिर कर बरौनी के रामसेवक दास की पत्नी मुन्नी देवी व मारपीट की घटना में नगरगामा की मंजू देवी जख्मी हो गयी. सभी की चिकित्सा अनुमंडल अस्पताल में जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement