21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर, भत्ता के लिए मांग रहा घूस

समस्तीपुर : समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी का साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन हुआ. इसमें कई दर्जन मामले फरियादियों ने पदाधिकारी को आवेदन देकर लगायी. विभूतिपुर प्रखंड के मानाराय टोल निवासी चंद्रमौली राम ने पदाधिकारी को आवेदन देकर मध्य विद्यालय मानाराय टोल के एचएम के 23 माह पूर्व सेवानिवृत्त होने के बावजूद भी […]

समस्तीपुर : समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी का साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन हुआ. इसमें कई दर्जन मामले फरियादियों ने पदाधिकारी को आवेदन देकर लगायी. विभूतिपुर प्रखंड के मानाराय टोल निवासी चंद्रमौली राम ने पदाधिकारी को आवेदन देकर मध्य विद्यालय मानाराय टोल के एचएम के 23 माह पूर्व सेवानिवृत्त होने के बावजूद भी अब तक विद्यालय का प्रभार नहीं देने की शिकायत की.

पदाधिकारी के त्वरित कार्रवाई करते हुए डीपीओ को जांच का आदेश दिया. वहीं वारिसनगर प्रखंड के धुरलख पंचायत के पंचायत समिति सदस्य नन्नू सहनी ने आवेदन देकर उक्त पंचायत के उमवि साजनपुर के एचएम व पीएचइडी के ठेकेदार के द्वारा मिलकर घटिया सामग्री से चापाकल स्कूल के मुख्यद्वार पर गाड़े जाने की शिकायत की.

वारिसगर प्रखंड के ही जितेंद्र कुमार कुशवाहा, राज कु मार, अजय कुमार सिंह, दिनेश साह समेत दर्जनों ग्रामीणों ने आवेदन देकर मथुरापुर स्थित एसएमआरसीके कॉलेज के निकट मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से बनायी जा रही सड़क को मूल जगह से शिफ्ट करने की शिकायत की. वहीं उजियारपुर प्रखंड के चांदचौर निवासी मो. याकब आफाक ने आवेदन दिया है.

इसमें उन्होंने डीपीओ स्थापना के द्वारा पूर्व में उनके पिता शिक्षक मो. एहतेसामुल हक जो कि दलसिंहसराय प्रखंड के मवि डीह बसढिया में सहायक शिक्षक हैं, उनको एक मामले में फंसाकर निलंबित कर दी. उन्होंने जीवनयापन भत्ता देने के एवज में रिश्वत मांगे जाने की शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई की गुहार लगायी.

पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई क रते हुए संबंधित पदाधिकारियों को जांच कर उचित कार्रवाई का आदेश दिया. दूसरी ओर एसपी जनता दरबार में भी कई मामले आये. अधिकारी ने त्वरित कार्रवाई का आदेश संबंधित थानाध्यक्षों को दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें