दहेज के लिए जहर खिलाकर हत्या का आरोपप्रतिनिधि, शाहपुर पटोरीपटोरी में दहेज को ले हत्या की एक प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. मृतका की सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बेगूसराय के फतेहा निवासी मो़ जैनुद्दीन के द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि दो वर्ष पूर्व सफीना की शादी इमनसराय गांव निवासी मो़ अजीम के पुत्र मो़ मुमताज से करायी गयी थी. शादी के वक्त उन्होंने अपनी हैसियत के हिसाब से दान-दहेज दिया था लेकिन कुछ दिन तो ठीक रहा. लेकिन विगत एक वर्ष से उनकी बेटी को 50 हजार रुपये नगद की मांग को ले प्रताडि़त किया जाने लगा. कई बार समझाने-बुझाने का भी प्रयास किया गया किन्तु कुछ दिन के बाद वैसा ही होने लगा. मंगलवार को इमनसराय के ही किसी ग्रामीण ने उन्हें मोबाइल पर जानकारी दी कि उनकी पुत्री को जहर खिलाकर मार दिया गया है. तत्काल वे पटोरी पहुंचकर इसकी सूचना थाने को दी. पटोरी थाना के दारोगा निर्मल सिंह, कन्हैया रविदास अन्य पुलिस बल के साथ इमनसराय पहुंचे तथा सफीना के शव को उसके घर से ही बरामद कर लिया. तत्काल उसकी सास को भी गिरफ्तार कर लिया. बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मो़ जैनुद्दीन के द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में ससुर मो़ अजीम, पति मो़ मुमताज तथा सास सुखली खातून को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
Advertisement
इमनसराय में नवविवाहिता की मौत
दहेज के लिए जहर खिलाकर हत्या का आरोपप्रतिनिधि, शाहपुर पटोरीपटोरी में दहेज को ले हत्या की एक प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. मृतका की सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बेगूसराय के फतेहा निवासी मो़ जैनुद्दीन के द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि दो वर्ष पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement