छह प्रखंड तथा एक एक पंचायत व नगर शिक्षकों की जायेगी नौकरीबीडीओ ने कहा कि बर्खास्तगी की कार्रवाई प्रक्रियाधीनदलसिंहसराय. हाइकोर्ट के निर्देश व बिहार शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के आदेश के आलोक में दो बार दक्षता परीक्षा अनुत्तीर्ण होने वाले नियोजित शिक्षक-शिक्षिकाओं पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है. ऐसे कार्रवाई की जद में प्रखंड व नगर क्षेत्र के आठ शिक्षक-शिक्षिकाएं पदस्थापित रहें हैं. इन पर बर्खास्तगी की तलवार लटकी है. इससे ऐसे शिक्षकों में मायूसी के साथ हड़कंप देखा जा रहा है. छह प्रखंड शिक्षक के अलावे एक एक पंचायत व नगर शिक्षक के बर्खास्त होने की संभावना प्रबल है. वैसे अभी तक किसी नियोजन इकाई के द्वारा बर्खास्ती का पत्र जारी नहीं किया गया है. पूछने पर बीडीओ सह प्रखंड नियोजन इकाई के सचिव चंद्रमोहन पासवान ने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में दो बार दक्षता परीक्षा अनुत्तीर्ण प्रखंड शिक्षकों को सेवामुक्त किया जायेगा. बर्खास्तगी कर कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. विभागीय सूत्रों के अनुसार इन शिक्षकों में प्रखंड शिक्षक उमवि खजुटिया के विंदू चौधरी, उमवि मोख्तियारपुर के विश्वनाथ सहनी, उमवि ढेपुरा के रीता कुमारी, मवि रघुवरपुर के मंजू कुमारी, मवि बसढिया गादो बाजिदपुर के अनिल कुमार चौधरी व उमवि पगड़ा के अनिता कुमारी के नाम शामिल हैं.
Advertisement
दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण शिक्षकों में हड़कंप
छह प्रखंड तथा एक एक पंचायत व नगर शिक्षकों की जायेगी नौकरीबीडीओ ने कहा कि बर्खास्तगी की कार्रवाई प्रक्रियाधीनदलसिंहसराय. हाइकोर्ट के निर्देश व बिहार शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के आदेश के आलोक में दो बार दक्षता परीक्षा अनुत्तीर्ण होने वाले नियोजित शिक्षक-शिक्षिकाओं पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है. ऐसे कार्रवाई की जद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement