रोसड़ा के महादेव मठ स्थित एक दुकान से बरामद, केस दर्जप्रतिनिधि, रोसड़ा डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी के नाम पर नकली मधु के डिब्बे पर डाबर का स्टीकर लगाकर बेचे जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मुंबई के दहिसर निवासी शीतल कुमार झा जो दिल्ली में डाबर कंपनी में जांचकर्ता के पद पर कार्यरत हैं, ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना पर शहर के महादेव मठ स्थिति एक किराना दुकान पर छापेमारी की. इसमें पुलिस ने डाबर हनी का स्टीकर लगा 50 ग्राम के शीशी में 220 पीस पैक मधु जब्त किया. इसके अलावा 420 पीस 50 ग्राम वाला प्लास्टिक का खाली बोलत, 280 ग्राम की शीशी का खाली बोतल, 282 पीस अल्युमिनियम के गोल्डेन कलर का ढक्कन, 460 पीस पीला कलर का प्लास्टिक ढक्कन एवं 2520 पीस कंपनी का स्टीकर रैपर बरामद किया. कंपनी के जांचकर्ता ने प्राथमिकी में उक्त दुकानदार गुडि़या देवी को आरोपित किया है. इसमें कहा है कि डाबर के सामानों की बिक्री लगातार कम होने के कारण कंपनी ने सर्वे के लिए उन्हें रोसड़ा भेजा. सर्वे के बाद पाया कि आरोपित के घर में डाबर का नकली हनी तैयार कर एवं उस पर कंपनी का स्टीकर लगाकर निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने प्राथमिकी में कहा है कि अगर रोसड़ा पुलिस द्वारा अवैध रूप से चल रहे कार्यों पर छापेमारी की जाय तो क्षेत्र से काफी मात्रा में डाबर कंपनी का नकली मधु एवं स्टीकर बरामद किया जा सकता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में कॉपी राइट एक्ट 63/65 एवं ट्रेडमार्क एक्ट 102/104 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
डाबर कंपनी के नकली मधु एवं रेपर बरामद
रोसड़ा के महादेव मठ स्थित एक दुकान से बरामद, केस दर्जप्रतिनिधि, रोसड़ा डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी के नाम पर नकली मधु के डिब्बे पर डाबर का स्टीकर लगाकर बेचे जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मुंबई के दहिसर निवासी शीतल कुमार झा जो दिल्ली में डाबर कंपनी में जांचकर्ता के पद पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement