21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल पर रहे रसोइये, एमडीएम बंद

फोटो ::::::::::11प्रतिनिधि, शिवाजीनगर प्रखंड के कई मध्य व प्राथमिक विद्यालयों में अपनी मांगों को लेकर रसोइयों ने हड़ताल रखी. इससे इन विद्यालयों में बच्चों के बीच एमडीएम का वितरण नहीं हो सका. रसोइयों ने बताया कि उनका आंदोलन आगामी 17 अप्रैल तक चलेगा. रसोइया मनोज ठाकुर, राम उद्गार पासवान, सोन दाय,मोहन कुमार सहित कई रसोइया […]

फोटो ::::::::::11प्रतिनिधि, शिवाजीनगर प्रखंड के कई मध्य व प्राथमिक विद्यालयों में अपनी मांगों को लेकर रसोइयों ने हड़ताल रखी. इससे इन विद्यालयों में बच्चों के बीच एमडीएम का वितरण नहीं हो सका. रसोइयों ने बताया कि उनका आंदोलन आगामी 17 अप्रैल तक चलेगा. रसोइया मनोज ठाकुर, राम उद्गार पासवान, सोन दाय,मोहन कुमार सहित कई रसोइया का कहना था कि वर्षो से हम लोग भोजन बनाकर बच्चांे की सेवा करते आ रहे है जबकि 12 माह में केवल दस माह का ही भुगतान होता है. वह भी एक हजार रुपये की दर से. महंगाई के दौर में इस राशि से वे अपने बच्चों को भरपेट निवाला भी नहीं खिला पाते. जबकि सरकार मजदूर के लिये भी न्यूनतम 300 रुपये मजदूरी देने की बात कहती है. इधर विद्यालयों मंे एमडीएम बंद होने से बच्चे मायूस दिख रहे थे. इधर,विद्यालयों के एचएम ने बताया कि इधर विद्यालय के एचएम ने बतलाया की आवेदन देकर रसोइया ने लगातार 10 दिनों तक वेतन बढ़ाने की मांग को ले रसोई बंद रखने की बात कही है जिसकी जानकारी विभागीय पदाधिकारी को दे दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें