फोटो संख्या : 3 विद्यापतिनगर. विद्यापति प्लस टू विद्यालय के आरएसएस प्रशिक्षण शिविर में शामिल प्रशिक्षक व प्रशिक्षणार्थियों ने मंगलवार को विद्यापतिधाम मंदिर प्रांगण में साफ सफाई का कार्य किया़ इसमें स्थानीय भाजपा नेता ने भी अपना योगदान दिया़ सफाई के क्रम में यत्र तत्र पड़े कूड़े को कूड़ेदान में उठा कर फेंका गया़ पूरे मंदिर परिसर में झाड़ू लगा कर धूल व जहां तहां फैले परित्यक्त बेलपत्र को हटाया गया़ इसमें जिला संचालक रामलगन सिंह, प्रशिक्षक मित्र कुमार ठाकुर, देवेंद्र राय, मुकेश रंजीत, विकेश, मंडल भाजपा अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, दिलीप गिरि, धर्मेंद्र कुमार सिंह व शिक्षार्थी शामिल थे़ इसके बाद शिविर के छठे दिन शिक्षार्थियों के बीच पहुंच बौद्घिक सत्र को समस्तीपुर के पार्षद व भाजपा नेता रंजीत निर्गुणी ने संबोधित किया़ इसमें सेवा भाव व्याख्यान के अपने विषय पर बोलते हुए श्री निर्गुणी ने कहा कि सेवा ही मानव का धर्म होना चाहिए़ विभिन्न धमार्ें की अधूरी जानकारी के कारण मनुष्य सेवा भाव से अछूता रह जाता है़ फलस्वरुप मानवीय संवेदनाओं में निरंतर कमी आ रही है़ सेवा भाव से मानवीय संवेदनाओं को जगाया जा सकता है. वहीं अपने अतीत को गौरवांवित किया जा सकता है. कहा कि निर्धन, लाचार, असहाय व्यक्तियों की सेवा किसी धर्म के प्रति असीम लगाव से कहीं ज्यादा फलाफल है़ उन्होंने संघ के शिक्षणार्थियों से अपने जीवन में सेवा भाव को आत्मसात करने की सलाह दी.
BREAKING NEWS
Advertisement
आरएसएस प्रशिक्षणार्थियों ने की मंदिर प्रांगण की सफाई
फोटो संख्या : 3 विद्यापतिनगर. विद्यापति प्लस टू विद्यालय के आरएसएस प्रशिक्षण शिविर में शामिल प्रशिक्षक व प्रशिक्षणार्थियों ने मंगलवार को विद्यापतिधाम मंदिर प्रांगण में साफ सफाई का कार्य किया़ इसमें स्थानीय भाजपा नेता ने भी अपना योगदान दिया़ सफाई के क्रम में यत्र तत्र पड़े कूड़े को कूड़ेदान में उठा कर फेंका गया़ पूरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement