लापारवाही बरतने वाले अधिकारियों को विधायक ने लगायी फटकार सौरबाजार.लोगों की समस्या के समाधान के उद्देश्य से सदर विधायक डॉ आलोक रंजन ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में जनता संवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्या को सुनकर उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये. विधायक के जन संवाद कार्यक्रम में जमीन विवाद और दाखिल खारिज से संबंधित मुद्दा छाया रहा. जिस पर विधायक ने अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मचारी को कड़ी फटकार लगाते हुए इसमें सुधार लाने और रैयत जमींदारों को बेवजह परेशान नहीं करने की हिदायत देते हुए कहा कि अंचल कार्यालय की कार्यशैली से लोग पूरी तरह आक्रोशित हैं और इससे सरकार की छवि खराब होती है. इसमें अविलंब सुधारा जाये, अन्यथा सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें. नल जल योजना द्वारा हर वार्ड में लगाये गये नल से जल नहीं मिलने के कारण गर्मी के मौसम में लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने की मांग की गयी. कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष चमकलाल यादव द्वारा मनरेगा योजना में हो रही धांधली पर रोक लगाने की मांग की गयी. कई पंचायत के लोगों ने जन्म मृत्यु समेत अन्य कार्यों के लिए पंचायत में कार्यरत विकास मित्र पर बेवजह परेशान करने और अवैध राशि मांग करने का आरोप लगाया. जिसके बाद विधायक द्वारा ऐसे विकास मित्र को चिन्हित कर बीडीओ को कार्रवाई का निर्देश दिया. भाजपा नेता अजगैबा पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज यादव समेत अन्य लोगों ने आवास योजना में भारी मात्रा में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया. जिस पर विधायक ने बीडीओ को गड़बड़ी करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कढ़ैया पंचायत के समिति सदस्य जेन्टू साह ने पंद्रहवीं वित्त योजना से चबूतरा मरम्मति कार्य करवाने के बाद भी पंचायत सचिव पर पेमेंट पास नहीं करने की शिकायत की गयी. नगर पंचायत कार्यालय में भी अधिकारियों और कर्मियों द्वारा नगर पंचायत के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में बेवजह परेशान करने की शिकायत लोगों द्वारा की गयी. विधायक द्वारा संवाद कार्यक्रम के दौरान एक दर्जन से अधिक लाभुकों को राशन कार्ड वितरण किया गया. जिसे अब जनवितरण प्रणाली दुकान से राशन संबंधित लाभ मिलेगी. विधायक ने जनसंवाद के बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सरकार की योजना हर व्यक्ति तक पहुंचे, इसी उद्देश्य से जनता के बीच आकर उनकी समस्या को सुनकर समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है. संवाद कार्यक्रम में विधायक के अतिरिक्त मुख्य रूप से सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप झा, बीडीओ बीरेंद्र कुमार, सीओ विद्याचरण, पीओ बीरेंद्र कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक झा, बीईओ नीरज कुमार निराला, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी अजित कुमार, डीपीआरओ ललन पासवान समेत सभी विभाग के अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

