12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिशा की बैठक में प्रमुख ने उठाये विभिन्न मुद्दे पर सवाल, डीएम ने दिया कार्रवाई का निर्देश

दिशा की बैठक में प्रमुख ने उठाये विभिन्न मुद्दे पर सवाल,

डीएम के प्रति प्रमुख ने जताया आभार, प्रमुख ने कहा, डीएम के सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद स्थलीय काम होने की है जरूरत नवहट्टा. प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर पप्पू द्वारा दिशा की बैठक में प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर सवाल उठाया गया था. जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न बिंदुओं की गहनता से जांच कराकर कार्यवाई के लिए निर्देशित किया गया. जिसमें प्रमुख के सवाल पर आपदा प्रबंधन विभाग से संपूर्ति पोर्टल पर डाटा अपलोड कर जीआर का लाभ दिया गया. नगर पंचायत नवादा स्थित प्रखंड कार्यालय में जलजमाव की स्थिति के निराकरण करने के लिए कार्यपालक अभियंता नगर विकास प्रमंडल सहरसा को पत्र भेजा गया है. कार्यपालक अभियंता नगर विकास प्रमंडल सहरसा को आगे की कार्रवाई का आदेश दिया गया है. मुरादपुर स्वास्थ्य उप केंद्र के संबंध में एएनएम संगीता कुमारी व नम्रता कुमारी के पदस्थापना की जानकारी दी गयी. ओरिया चौक से मोहनपुर रोड में पुल निर्माण के संबंध में 1950 मीटर पर उपाधारा में पुल की आवश्यकता है. पुल निर्माण के लिए मुख्यमंत्री सेतु योजना अंतर्गत विभाग को सूचित किया गया है. बांध के अंदर के पंचायत में फसल क्षतिपूर्ति में कॉर्डिनेटर द्वारा 30 प्रतिशत वसूली के मामले में आरोपित कृषि समन्वयक के खिलाफ टीम गठित का कार्रवाई की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. जिसकी जानकारी दी गयी. खरका तेलवा से भरना जाने वाली सड़क में पुलिया बनाने के मामले में डीपीआर की मांग की गयी है. प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर पप्पू ने बताया कि जिलाधिकारी के द्वारा विभिन्न विभागों में मेरे द्वारा उठाए गए सवाल पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी गयी है. अब इस पर स्थलीय काम होने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel