परिजनों ने चिकित्सक व कर्मी पर गलत इलाज का लगाया आरोप सोनवर्षाराज. नगर पंचायत स्थित श्रीराम हाॅस्पिटल में प्रसव करायी गयी महिला की इलाज के दौरान सहरसा के निजी अस्पताल में हुई मौत से आक्रोशित ग्रामीण सहित परिजनों ने रविवार को हाॅस्पिटल के समीप जमकर हंगामा करते हुए मरीज का गलत तरीके से ऑपरेशन करने का गंभीर आरोप लगाया. आक्रोशित ग्रामीणों ने हाॅस्पिटल के समीप एनएच 107 सोनवर्षा राज-महेशखूंट मुख्य मार्ग को घंटों जामकर जमकर हंगामा किया और श्रीराम हाॅस्पिटल के डाॅ गणपति कुमार व नर्स रेणु देवी पर महिला मरीज का गलत तरीके से ऑपरेशन करने से हुई मौत का गंभीर आरोप लगाया. ग्रामीणों द्वारा हो हंगामा करते देख हास्पिटल के कर्मी अस्पताल में ताला लगाकर फरार हो गये. मौके पर हंगामा कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों सहित परिजनों का कहना था कि बीते 20 अप्रैल को तीनधारा गांव निवासी रबेन कुमार की पत्नी चंपा देवी को प्रसव पीड़ा होने के बाद सीएचसी सोनवर्षा राज लाया गया. जहां चिकित्सक ने समुचित इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया. जिसके बाद नगर पंचायत के मुख्य बाजार स्थित श्रीराम हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां तीस हजार रुपये में ऑपरेशन व रक्त चढाने के एवज में अलग से 7 हजार रुपए लिया गया. ऑपरेशन के बाद महिला ने एक स्वस्थ्य पुत्र को जन्म दिया. लेकिन जच्चा की तबीयत बिगड़ते देख हाॅस्पिटल प्रबंधन द्वारा पांच सौ रुपये देते हुए ऑटो पर चढ़ा मरीज को अपने दो लडकों के साथ लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज बैजनाथपुर रेफर कर दिया. वहां भी स्थिति चिंताजनक देख चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर किया. सदर अस्पताल में भी चिकित्सक ने मरीज की हालत देखकर भागलपुर ले जाने की बात कही. जिसके बाद मरीज की मौत एक निजी क्लिनिक में बीते मंगलवार को हो गया. जबकि बच्चा स्वस्थ्य है. मृतक महिला का पति सिकंदराबाद तेलंगाना में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. इस बीच हंगामे व जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने जाम स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते हुए जाम खत्म कराया. यातायात व्यवस्था बहाल कराते हुए पीडित परिजनों से आवेदन लिया. इस बाबत थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मृतक महिला के पति के द्वारा आवेदन दिया गया है. हाॅस्पिटल व चिकित्सक की जांच के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा जा रहा है. उसके बाद दिए गये दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

