14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अतिक्रमण हटाने के नाम पर सीओ की मौजूदगी में हरे भरे फलदार वृक्ष को काटा

सीओ सौरभ कुमार ने बताया कि भू अर्जन विभाग के निर्देशानुसार पेड़ों को हटाया गया है.

कहरा बनगांव थाना क्षेत्र में भारत माला परियोजना के तहत बन रही सड़क के दौरान बुधवार को बनगांव के समीप सड़क में अतिक्रमित और अधिगृहित भूमि को अंचलाधिकारी केकी मौजूदगी में बनगांव थाना पुलिस, भू अर्जन विभाग और भारत माला परियोजना के अधिकारियों की मौजूदगी में खाली कराया गया. अतिक्रमित और अधिगृहित भूमि को खाली नहीं कराने वालों के घरों को पोकलेन और जेबीसी मशीन से भी तोड़ा गया. विधि-व्यवस्था को संधारण के लिए बनगांव थाना पुलिस के साथ जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बलों को लगाया गया था. जिसके कारण अतिक्रमण और अधिगृहित भूमि को भारत माला परियोजना को हस्तगत कराने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. वहीं अतिक्रमण हटाने के नाम पर अतिक्रमण और अधिगृहित भूमि के बगल मे लगे कुछ हरे भरे फलदार वृक्ष को भी तोड़ कर हटाने पर लोगों में आक्रोश देखने को मिला. जिसकी शिकायत लोगों ने जेसीबी ड्राइवर से भी की. लेकिन फिर भी पेड़ों को भी नहीं बख्शा गया. वहीं सीओ सौरभ कुमार ने बताया कि भू अर्जन विभाग के निर्देशानुसार पेड़ों को हटाया गया है. पेड़ की मालिक मसोमात आशा देवी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के दौरान अधिकारियों द्वारा भूमि और वृक्षों का भी मुवावजा देने की बात कही गयी थी. लेकिन अभी तक कोई मुवावजा नहीं मिला है. इस संबंध में वन विभाग के निरीक्षक अनिस कुमार ने बताया कि हमारे विभाग द्वारा हटाये गये वृक्षों का एनओसी लिया गया है कि नहीं, यह देखना होगा. उसके बाद ही किसी तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर सकते हैं.हुए

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel