36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार दिखा पीएचइडी कर्मी से बाइक की लूट

सदर थाना क्षेत्र के अगवानपुर फार्म के निकट लुटेरों ने घटना को दिया अंजाम सुपौल में पदस्थापित है कर्मी सहरसा सदर : सदर थाना क्षेत्र के अगवानपुर फार्म के निकट शुक्रवार को दो लुटेरों ने हथियार दिखा कर सुपौल जिले में पीएचइडी विभाग में जिला समन्वयक के पद पर कार्यरत कर्मी से हथियार दिखा कर […]

सदर थाना क्षेत्र के अगवानपुर फार्म के निकट लुटेरों ने घटना को दिया अंजाम

सुपौल में पदस्थापित है कर्मी
सहरसा सदर : सदर थाना क्षेत्र के अगवानपुर फार्म के निकट शुक्रवार को दो लुटेरों ने हथियार दिखा कर सुपौल जिले में पीएचइडी विभाग में जिला समन्वयक के पद पर कार्यरत कर्मी से हथियार दिखा कर बिना नंबर की हीरो होंडा ग्लैमर बाइक को लूट लिया. इस बाबत स्थानीय पॉलिटेक्निक स्थित एनसीसी कार्यालय वार्ड 16 निवासी राजकुमार रजक ने शुक्रवार को सदर थाना में आवेदन दिया.
आवेदन में पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार को सहरसा से सुपौल कार्यालय जाने के क्रम में अगवानपुर स्थित सत्संग मंदिर से आगे पुलिया के पास तीनमुहानी पर सुबह साढ़े 10 बजे पीछे से एक सिल्वर कलर की ग्लैमर बाइक पर सवार दो युवक ने घेर लिया और कमर से पिस्टल सटा कर बाइक छीन ली
. बताया कि एक अपराधी ने पहले से ही हेलमेट लगा रखा था, दूसरे ने बाइक से उतरते ही पीड़ित युवक के सिर से हेलमेट छीन कर पहन लिया और उसे बाइक से नीचे गिरा दिया. युवक ने बताया कि पिस्टल के बट से हाथ पर एक बार प्रहार करने के बाद बाइक की हेंडिल छोड़ दिया. आवेदन में बताया कि उसका पर्स व बैग भी लूट लिया. पर्स में तीन हजार रुपये, एसबीआइ का एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड होने की बात कही गयी.
बताया कि उसके पास सैमसंग का विभागीय मोबाइल भी अपराधी ले गये. अपराधी सहरसा की ओर भाग गये. पीड़ित युवक ने बताया कि उक्त दोनों अपराधी काफी कम उम्र के युवक थे. उसमें से एक अपराधी जो बिना हेलमेट का था, उसे देखने के बाद पहचान भी सकते हैं. युवक ने बताया कि 15 दिन पूर्व ही मोटरसाइकिल खरीदी थी. दो दिन पूर्व गाड़ी नंबर बीआर 48एच 4535 निर्गत किया गया था. नंबर लिखने देने के कारण गाड़ी में नंबर नहीं लगा पाया था.
सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने स्वयं घटना स्थल की और कहा कि बाइक लूटकांड के मामले की तहकीकात में पुलिस लगी हुई है. इस तरह सदर थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े हथियार दिखा बाइक लूट की घटना से लोग सहमे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें