29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा 2016 . प्रशासन की सख्ती से कदाचार पर रही पूरी पाबंदी

दूसरे दिन दो मुन्ना भाई गिरफ्तार, जेल इंटर परीक्षा के दूसरे दिन दूसरे छात्र के बदले पॉलिटेक्निक कॉलेज में परीक्षा दे रहे दो मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही कदाचार के आरोप में छह परीक्षार्थियों को िनष्कािसत किया गया. सहरसा शहर : कदाचार मुक्त वातावरण में इंटर परीक्षा के […]

दूसरे दिन दो मुन्ना भाई गिरफ्तार, जेल

इंटर परीक्षा के दूसरे दिन दूसरे छात्र के बदले पॉलिटेक्निक कॉलेज में परीक्षा दे रहे दो मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही कदाचार के आरोप में छह परीक्षार्थियों को िनष्कािसत किया गया.
सहरसा शहर : कदाचार मुक्त वातावरण में इंटर परीक्षा के संचालन को लेकर सख्त प्रशासन के चाक-चौबंध व्यवस्था के कारण दूसरे दिन के परीक्षा भी कदाचार मुक्त माहौल में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. परीक्षा के दूसरे दिन कदाचार में शमिल विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से छह परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. प्रशासन की सख्ती के बावजूद दूसरे छात्र के बदले स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में परीक्षा दे रहे दो मुन्ना भाई को भी गिरफ्तार करने में प्रशासन के लोग सफल रहे.
पॉलिटेक्निक कॉलेज में वीक्षक द्वारा एडमिट कार्ड मिलान के दौरान सुपौल जिले के पिपड़ा बाजार निवासी मिथुन कुमार, पतरघट पहाड़पुर निवासी रामविलास ऋषिदेव के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. इसी केंद्र पर गौगरी जमालपुर निवासी अभिषेक कुमार, सिमरी बख्तियारपुर निवासी अनंदी चौधरी के जगह परीक्षा दे रहे थे एडमीडकार्ड मिलान नहीं होने के बाद वीक्षक ने दोनो ही मुन्ना भाई की शिकायत कर उसे गिरफ्तार करवाया दिया.
पकड़ाये दोनो छात्रों ने खुद भी दूसरे की जगह परीक्षा दिये जाने की संलिप्ता स्वीकारते हुए अपना गुनाह कबूल किया. पकड़ाये दोनों ही छात्र को सुरक्षा व्यवस्था के हवाले कर सदर थाना भेज दिया गया. गिरफ्तार छात्र अभिषेक ने अपने रिश्ते के दादा आनंदी चौधरी के बदले परीक्षा देने की बात कही. वही मिथुन कुमार अपने मित्र के बदले परीक्षा देने की बात कही. इन दोनों छात्रों के अलावा कदाचार के आरोप में दूसरे दिन की परीक्षा के दौरान मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर से दो, पीजी सेंटर सहरसा से एक, एमएलटी कॉलेज से एक व सर्वनारायण सिंह कॉलेज से एक, रमेश झा महिला कॉलेज से भी एक छात्र को परीक्षा से एक्सपेल्ड कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें