Advertisement
ग्रामीणों ने रोका निर्माण कार्य
बैजनाथपुर : सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत स्थित बैजनाथपुर स्टेशन पर घटिया निर्माण कार्य देख कर ग्रामीणों ने हंगामा कर कार्य को बाधित कर दिया. ग्रामीणों ने हंगामा करते कहा कि बैजनाथपुर स्टेशन पर यात्री को ठहरने के लिए पुराने मुसाफिरखाना को आगे से बंद कर दिया गया है. इससे यात्रियों को ठहरने […]
बैजनाथपुर : सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत स्थित बैजनाथपुर स्टेशन पर घटिया निर्माण कार्य देख कर ग्रामीणों ने हंगामा कर कार्य को बाधित कर दिया. ग्रामीणों ने हंगामा करते कहा कि बैजनाथपुर स्टेशन पर यात्री को ठहरने के लिए पुराने मुसाफिरखाना को आगे से बंद कर दिया गया है. इससे यात्रियों को ठहरने में भारी परेशानी हो रही है.
वहीं जर्जर पुराने क्वार्टर को तोड़ कर स्टेशन के चारों ओर दीवार बनाने को लेकर 18 कंटर लोकल बालू पर एक बोरा सीमेंट देते देख कर ग्रामीणों में आक्रोश है. मुंशी मधुबनी जिला के जयनगर निवासी संतोष कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे ठेकेदार मुजफ्फरपुर जिला के हरिशंकर यादव ने बैजनाथपुर स्टेशन पर 20 मीटर दूरी पूरब एवं पश्चिम साइड क्वार्टर तोड़कर पुरानी ईंट से ही स्टेशन के चारों साइड बाउंड्री वॉल बनाने की बात कही.
इस दीवार को बनाने को लेकर ग्रामीणों ने स्टेशन मास्टर प्रमोद कुमार एवं एसटीबीएस प्रसेनजीत कुमार से जानकारी लेने पर बताया कि डीआरएम साहब ने स्टेशन निरीक्षण के दौरान खुला देखकर सभी जगह बंद करवाने की बात कही. इस बाउंड्री को लेकर हम सभी रेलवे कर्मचारी को कोई जानकारी नहीं है. ग्रामीणों ने कहा कि स्टेशन पर घटिया किस्म का कार्य करने को लेकर रोक लगा दी गयी है. रात्रि में यात्री को ठहरने के लिए पुराने मुसाफिरखाना को खोलने की बात कही गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement